MP Congress Manifesto: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज अपना ‘‘वचन पत्र’’ (घोषणा-पत्र) जारी कर दिया है। भोपाल में रवींद्र भवन के पुराने ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे पीसीसी चीफ कमलनाथ, वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार सिंह ने वचन पत्र जारी किया।

वचन पत्र को लेकर बोले कमलनाथ

कमलनाथ ने इसे जारी करते हुए कहा इस वचन पत्र में आमजन से जुड़े 59 मुख्य विषयों को शामिल किया गया है। वचन पत्र में 225 मुख्य बिंदु हैं और 1290 वचन हैं। आगे उन्होंने कहा कि  मुझे कई संगठनों, आम जनता से सुझाव मिले, डाक से भी सुझाव आएं, 9 हजार सुझाव आएं, आम जनता से जुड़े 59 मुद्दों को शामिल किया गया है।

किसान, महिला, युवा, आस्था में विश्वास के लिए वचन पत्र बनाया है। कांग्रेस के नारा रहेगा ‘कांग्रेस आएगी , खुशहाली लाएगी’।

कांग्रेस का वचन पत्र प्रमुख बिंदु

— 2500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से धान खरीदेगी।

— नंदिनी गो धन योजना के तहत 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदेगी।

— मेरी बेटी रानी योजना के तहत 2 लाख की राशि देंगे।

— कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में आम बिजली उपभोक्ताओं को 100 ​यूनिट बिजली बिल माफ और 200 यूनिट का बिल हाफ करने का वादा भी किया है।

— युवा स्वाभिमान योजना शुरू करने का वादा।

— बेरोजगारों को 1500 से 3000 रुपए तक की मदद का भी वचन।

— स्वास्थ्य के अधिकार के लिए कानून बनाने के लिए वचन , 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा।

— 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा कराएंगे कांग्रेस।

— बेटी विवाह योजना भी कांग्रेस शुरू करेंगी और एक लाख एक हजार रुपए की सहायता देगी।

— सामाजिक सुरक्षा पेंशन को बढ़ाकर 1200 रुपए किया जाएगा।

–पदक लाओ करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ कार पाओ योजना लेकर आएंगे ताकि खिलाड़ी आगे बढ़ा से सके।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *