
छत्तीसगढ़। CG Election 2023 Breaking: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। इसी के साथ दल—बदल की राजनीति भी शुरू हो गई है। एक के बाद एक पार्टियों को झटका लग रहा है। ताजा खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में कांग्रेस के 700 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
700 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
आपको बता दें जगदलपुर में कांग्रेस के 700 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो गए हैं। यहां पर चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही राजनीतिक दल एक्टिव हो चुके हैं। राजनीतिक दलों में आयाराम और गयाराम की सियासत भी तेज हो गई है। इस कड़ी में नारायणपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी केदार कश्यप ने भानपुरी में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। इसी दौरान कई कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशी ने पार्टी में शामिल हुए हैं। इन सभी ने भानपुरी बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में सदस्यता ली है। जहां वरिष्ठ नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया है।
ये नेता हुए शामिल
जिन नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है उसमें भानपुरी-मर्दापाल के 700 कांग्रेस शामिल हैं। इन सभी भाजपाइयों का दावा है कि कांग्रेस में लोग अब उनसे किनारा कर रहे हैं। सभी बीजेपी में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने जीत का संकल्प लिया है। सभी ने जनता के आशीर्वाद से चुनाव जीतने की बात कही है। इस पर केदार ने सभी पर भरोसा भी जताया है।