Delhi Excise Policy Case News: इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार (18 जनवरी) को एक बार फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उन्हें ईडी ने चौथी बार समन भेजा था.

Delhi Politics: दिल्ली एकसाइज पॉलिसी केस में अदालत ने सीबीआई से मामले की जांच की ताजा स्टेट्स रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया को एक बार फिर अदालत से राहत नहीं मिली. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उनकी और अन्य आरोपी व्यक्तियों की न्यायिक हिरासत कोर्ट ने 5 फरवरी तक बढ़ा दी.

इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार (18 जनवरी) को एक बार फिर ईडी के सामने पेश नहीं हुए. उन्हें ईडी ने चौथी बार समन भेजा था.

केजरीवाल ने ईडी को भेजा जवाब
आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को जवाब देते हुए पूछा है कि यदि वह आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में आरोपी नहीं हैं तो उन्हें समन क्यों जारी किया गया.

आप ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाये ताकि वह आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार न कर सकें.

आप ने कहा, ‘ऐसा उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार करने से रोकने के वास्ते किया जा रहा है. ईडी का ही कहना है कि केजरीवाल आरोपी नहीं हैं, तो फिर उन्हें समन क्यों जारी किया गया.’

इससे पहले जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आप नेता मनीष सिसोदिया को मंगलवार (16 जनवरी) को हड्डी संबंधी (आर्थोपेडिक) समस्या के मेडिकल एडवाइस के लिए दिल्ली सरकार के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल लाया गया था. सूत्रों ने बताया कि 52 वर्षीय नेता सिसोदिया करीब दो घंटे तक अस्पताल में रहे.

एक अधिकारी ने बताया कि सिसोदिया को नियमित जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. उन्होंने कहा कि आप नेता को जोड़ों में दर्द और दांतों से जुड़ी समस्या है.