Narendra Modi Emotional: देश की सबसे बड़ी सोसायटी का उद्घाटन करते हुए आज पीएम मोदी ने अपनी पीड़ा सुनाई. प्रधानमंत्री मोदी कहा कि काश बचपन में उनका घर भी ऐसा होता. उन्हें ऐसे घर में रहने का मौका मिलता

Narendra Modi Solapur Rally Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन के महाराष्ट्र और कर्नाटक के दौरे पर हैं. आज पीएम मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर पहुंचे और रैली (Modi Solapur Rally) की. इस दौरान पीएम मोदी ने हजारों गरीबों को उनका पीएम आवास (PM Awas) दिया. इस रैली में भाषण देते वक्त पीएम मोदी इमोशनल (Modi Got Emotional) हो गए. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस घर को देखने के बाद मेरे मन में भी ख्याल आया कि काश बचपन में मेरा भी ऐसा घर होता. और ये बोलते-बोलते पीएम मोदी भावुक हो गए.
भावुक PM मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे खुशी है कि सोलापुर के हजारों गरीबों और मजदूर साथियों के लिए हमने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज देश की सबसे बड़ी सोसायटी का लोकर्पण हुआ है. और मैं जाकर देखकर आया, मुझे लगा कि काश बचपन में मुझे भी ऐसे घर में रहने का मौका मिला होता. ये चीजें देखता हूं, मन को इतना संतोष होता है. इन हजारों परिवारों के सपने जब साकार होते हैं तो उनके आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी पूंजी होते हैं.
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी. गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था. उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट ले जाते थे. पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी. दो प्रकार के विचार हैं. एक राजनीतिक उल्लू सीधा करने के लिए लोगों को भड़काते रहो. लेकिन हमारा दूसरा रास्ता है कि Dignity of Labour. आत्मनिर्भर श्रमिक.
विकसित भारत के लिए आत्मनिर्भर होना जरूरी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाना जरूरी है और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारे छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की बहुत बड़ी भागीदारी है. इसलिए केंद्र सरकार, MSMEs को और छोटे उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है. केंद्र में हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है. मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में, मैं भारत को दुनिया के पहले तीन देशों में लाकर खड़ा करूंगा.