
तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार शाम चार बजे थाना पुलिस ने आरोपी के साथ हथियापुर रेलवे क्रासिंग के नजदीक बंद कोल्डस्टोर के पीछे झाड़ियों से पतीराम का कंकाल बरामद कर लिया।फर्रुखाबाद जिले में जमीन बिक्री का कमीशन दिलाने के बहाने घर से ले जाने के बाद से लापता वृद्ध का कंकाल बरामद हो गया है। पुलिस ने एसपी की फटकार के बाद पकड़े आरोपी की निशानदेही पर सफलता पाई है। मऊदरवाजा थाने के गांव बिलावलपुर ढंकेलापुर निवासी पतीराम (62) जमीन बिकवाने का काम करते थे।