
जिला जेल में बंदी अपने हाथ का हुनर दिखाते हुए जूते तैयार करेंगे। इन जूतों को पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा। जिला जेल में कारागार मंत्री ने जूता कारखाने का उद्घाटन किया है।जिन अपराधियों को हाथों में हथकड़ी लगाकर पुलिस जेल भेजती हैं, अब उन्हीं के हाथों के बने जूतों को पहनकर पुलिसकर्मी कदमताल भी करेंगे। इसके लिए जिला जेल में जूता कारखाना स्थापित किया गया है। मंगलवार को इसकी शुरूआत हुई। कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने इसका उद्घाटन किया। पहली बार में 30-35 बंदियों को कारखाना से जोड़ा जा रहा है। जूता उत्पादन बढ़ने पर और भी बंदियों को रोजगार दिया जाएगा।