अभिनेता, गायक और निर्माता गिप्पी ग्रेवाल ने ‘कैरी ऑन जट्टा’ की चौथी किस्त ‘कैरी ऑन जट्टिए’ की घोषणा कर दी है। लेकिन इस बार दर्शकों के लिए एक अलग बदलाव नजर आने वाला है।  अभिनेता, गायक और निर्माता गिप्पी ग्रेवाल और सोनम बाजवा स्टारर फिल्म कैरी ऑन जट्टा 3 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था। अब इसी फिल्म को लेकर एक ऐसी खबर आई है, जिसे सुनने के बाद दर्शक झूम उठेंगे। दरअसल, गिप्पी ने ‘कैरी ऑन जट्टा’ के चौथे भाग का ऐलान कर दिया है। जी हां फिल्म की अपार सफलता के बाद अब गिप्पी ग्रेवाल ने ‘कैरी ऑन जट्टा’ की चौथी किस्त ‘कैरी ऑन जट्टिए’ की घोषणा कर दी है।

बता दें कि, वर्ष 2012 में आई गिप्पी ग्रेवाल की ‘कैरी ऑन जट्टा’ को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था और खूब प्यार मिला था इस फिल्म को, जिसके चलते निर्माताओं ने फिल्म का सीक्वल बनाया, जो 2018 में रिलीज हुआ था। फिर दोनों फिल्मों की अपार सफलता के बाद इसी साल सिनेमाघरों में आई ‘कैरी ऑन जट्टा’ की तीसरी किस्त ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया था।

फिल्म कैरी ऑन जट्टिये का निर्माण पैनोरमा स्टूडियोज और हम्बल मोशन पिक्चर्स द्वारा किया जाएगा। आपको बता दें पैनोरमा स्टूडियोज को दृश्यम फ्रैंचाइजी, रेड, सेक्शन 375, प्यार का पंचनामा फ्रैंचाइजी और ओमकारा जैसी कुछ सबसे सफल बड़ी फिल्मों का निर्माण करने के लिए जाना जाता है।

वहीं, समीप कांग द्वारा निर्देशित इस फिल्म में, गिप्पी ग्रेवाल, कुमार मंगत पाठक, रवनीत कौर ग्रेवाल, अभिषेक पाठक, विनोद असवाल और दिवाय धमीजा द्वारा निर्मित फिल्म में गिप्पी ग्रेवाल, सरगुन मेहता, जैस्मीन भसीन, सुनील ग्रोवर, जसविंदर भल्ला, नासिर चिन्योति, निर्मल ऋषि ये सभी स्टार्स अभिनय करते हुए नजर आएंगे। वहीं, फिल्म की शूटिंग लंदन में दो हफ्ते पहले शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *