Fateh Teaser Out: सोनू सूद काफी लंबे समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फतेह’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. हाल ही में इस फिल्म का एक दमदार और एक्शन-सस्पेंस से भरा टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है. इस फिल्म की खास बात ये है कि इससे एक्टर अपना डायरेक्शन डेब्यू करने जा रहे हैं.

Fateh Teaser Out: गरीबों और जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहने वाले सोनू सूद काफी लंबे समय से अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘फतेह’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इसी बीच उनकी इस फिल्म का एक दमदार टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता को बढ़ा दिया है. टीजर को खूब पसंद किया जा रहा है. जारी किया गया टीजर फुल ऑन एक्शन-सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है.
जारी किए हुए टीजर को देखने के बाद ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनू सूद अपनी पहली डायरेक्ट की गई फिल्म से धमाल मचाने वाले हैं, जिसको लेकर फैंस भी एक्साइटेड हैं और अब इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. कुछ घंटों पर रिलीज किए गए इस टीजर के वीडियो पर काफी बड़ी संख्या में व्यूज आ चुके हैं. सोनू सूद ने शनिवार, 16 मार्च को फिल्म का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसके साथ एक नोट भी लिखा.