IND vs NZ: सूर्यकुमार का बलिदान या विराट कोहली ने की मिस्टेक, रन आउट से सोशल मीडिया पर बवाल, किसकी थी गलती?

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कांटे की टक्कर देखने मिली. इस मैच में भारतीय टीम बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरी, जिसमें एक नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जुड़ा. स्काई को मेगा इवेंट में यह मौका गोल्डन चांस के रूप में था. लेकिन मिस्टर 360 डिग्री के लिए यह मुकाबला बुरा सपना साबित हुआ. स्काई बदकिस्मती से एक बेहद खराब रन आउट का शिकार हो गए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर कई फैंस विराट कोहली (Virat Kohli) को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं I केएल राहुल के विकेट के बाद न्यूजीलैंड ने मैच में वापसी की. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव को मैदान में उतारने का फैसला किया. स्काई ने सधी हुई शुरुआत करके 4 गेंद पर 2 ही रन बनाए थे कि वे रन आउट हो गए. सैंटनर की एक फिरकी स्काई ने ऑफ साइड में खेली और रन के लिए दौड़ लगा दी. दूसरे छोर से विराट कोहली ने भी क्रीज छोड़ी, लेकिन दोनों खिलाड़ियों की नजरें गेंद पर थी. विराट ने ज्यों ही गेंद फील्डर के हाथों में देखी तो उन्होंने वापस जाने का फैसला कर लिया. लेकिन तब तक स्काई दूसरे छोर पर पहुंच चुके थे. जब तक वे वापस जाते विकेटकीपर गिल्लियां बिखेर चुका था. अब इस रन आउट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *