सुचित्रा ने बताया कि उन्हें बहुत कम उम्र में एक ऐसा मौका मिला था जो उन्होंने छोड़ा नहीं होता तो शायद आज उनकी लाइफ अलग होती. सुचित्रा ने बताया कि उन्हें आमिर खान की आइकॉनिक फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में बतौर फीमेल लीड काम करने का मौका मिला था.

Choose Magnite. Choose the Right SUV.

एक्ट्रेस सुचित्रा पिल्लई एक ऐसा चेहरा हैं जो इंडियन ऑडियंस को कहीं न कहीं से तो याद रहता ही है. टीवी को केबल चैनल्स के दिनों से फॉलो कर रही जनता को सुचित्रा पिल्लई, चैनल वी पर वीजे बनी याद होंगी. 90s में बड़े हुए लोगों को उनके कुछ म्यूजिक विडियो याद होंगे. वहीं बहुत से लोगों को सुचित्रा, पॉपुलर टीवी शो ‘हिप हिप हुर्रे’ में अलकनंदा मैम के रोल में याद होंगी.

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक पॉपुलर चेहरा रहीं सुचित्रा को लोग शायद सबसे ज्यादा फिल्म ‘दिल चाहता है’ से पहचानते हैं. इस आइकॉनिक फिल्म में सुचित्रा ने सैफ अली खान के किरदार की गर्लफ्रेंड प्रिया का किरदार निभाया था, जो उन्हें हद से ज्यादा कंट्रोल में रखती है. 

लोग आज भी बुलाते हैं ‘दिल चाहता है गर्ल’ 
अब एक इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा है कि आज भी जब लोग उन्हें मिलते हैं तो ‘दिल चाहता है गर्ल’ बुलाते हैं. उन्होंने कहा कि वो 54 साल की हैं और अब भी जब लोग इस कैरेक्टर के साथ उन्हें ‘गर्ल’ बुलाते हैं तो मजा आता है. सुचित्रा ने इस इंटरव्यू में एक बड़ा खुलासा करते हुए बाते कि उन्हें सिर्फ 17 साल की उम्र में, आमिर खान की एक आइकॉनिक फिल्म ऑफर हुई थी. मगर उन्होंने वो लीड रोल पढ़ाई के चक्कर में छोड़ दिया था. 

सुचित्रा को ऑफर हुआ था ‘जो जीता वही सिकंदर’ में लीड रोल  
सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में अपने करियर और इंडस्ट्री में अपने दिनों को याद करते हुए सुचित्रा ने कहा कि उनकी फिल्में एक के बाद एक आईं, बहुत अच्छे डायरेक्टर्स के साथ काम करने का मौका भी मिला. उन्हें छोटे मगर ऐसे किरदार मिले कि लोगों को याद रहते हैं. सुचित्रा ने बताया कि उन्हें बहुत कम उम्र में एक ऐसा मौका मिला था जो उन्होंने छोड़ा नहीं होता तो शायद आज उनकी लाइफ अलग होती. सुचित्रा ने बताया कि उन्हें आमिर खान की आइकॉनिक फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में बतौर फीमेल लीड काम करने का मौका मिला था, जो उन्होंने छोड़ दिया.  

सुचित्रा ने बताया, ‘जब मैं फर्स्ट ईयर इंजीनियरिंग में थी तो मुझे ‘जो जीता वही सिकंदर ऑफर हुई थी. आयशा (जुल्का) का रोल. क्योंकि उन्हें 6 महीने चाहिए थे शूट के लिए, और मैं फर्स्ट ईयर में थी. मैं यंग थी, 17 साल की. मैंने कहा कि मैं 6 महीने तो नहीं दे पाऊंगी. लेकिन कोई पछतावा नहीं है. मुझे बस एक चीज पर पछतावा होता है, जब भी ‘पहला नशा पहला खुमार’ गाना सुनती हूं तो मुझे बहुत बुरा लगता है.

सुचित्रा ने आगे कहा, ‘इसके अलावा कोई पछतावा नहीं है. हर एक की अपनी डेस्टिनी है. वरना वो फिल्म मेरे पास आती और मैं कर लेती. क्या पता मेरी लाइफ बदल चुकी होती, क्या पता नहीं बदलती, किसे पता!’ सुचित्रा कुछ समय पहले ही अमेजन प्राइम की वेब सीरीज ‘बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ में नजर आई थीं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *