IPL 2024 RCB Vs DC Match Highlights: आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एकतरफा मुकाबला खेला गया. मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने बाजी मारी. इसी के साथ बेंगलुरु टीम ने पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई है.

IPL 2024 RCB Vs DC Match Highlights: फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में महाधमाका कर दिया है. उसने रविवार (12 मई) को खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 47 रनों से करारी शिकस्त दी और पॉइंट्स टेबल में भी लंबी छलांग लगाई.
बेंगलुरु के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए RCB टीम ने 188 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स 19.1 ओवरों में 140 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.
पंत की गैरमौजूदगी में दिल्ली का बुरा हाल

धीमी पिच पर ऋतुराज का धमाल… राजस्थान को रौंदा, प्लेऑफ के नजदीक पहुंची CSK

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ऋषभ पंत पर लगा एक मैच के लिए बैन, क्या है मामला?

पंत पर लगा एक मैच का बैन… अब RCB के खिलाफ कप्तानी करेगा ये धुरंधर

IPL प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, रोमांचक मैच में मुंबई को हराया
इस मुकाबले में एक मैच के प्रतिबंध के कारण ऋषभ पंत नहीं खेले. ऐसे में टीम स्ट्रगल करती नजर आई. पंत की जगह अक्षर पटेल ने कप्तानी संभाली और टीम के लिए 39 गेंदों पर सबसे ज्यादा 57 रनों की पारी भी खेली. हालांकि वो टीम को जीत नहीं दिला सके.
उनके अलावा शाई होप ने 29 और जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 21 रन बनाए. दूसरी ओर आरसीबी के गेंदबाजों ने मिलकर दमदार खेल दिखाया. यश दयाल ने 3 और लोकी फर्ग्यूसन ने 2 विकेट हासिल किए. जबकि स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज और कैमरन ग्रीन ने 1-1 विकेट लिया.
प्लेऑफ के लिए दोनों के लिए करो या मरो की जंग
यह मुकाबला दिल्ली और बेंगलुरु दोनों के लिए ही करो या मरो जंग थी, जिसमें आरसीबी ने बाजी मारी. इसके साथ ही बेंगलुरु टीम की अब 13 मैचों में 6 जीत हो गई हैं. साथ ही वो 12 अंक के साथ 7वें पायदान से पांचवें नंबर पर पहुंच गई. जबकि दिल्ली ने भी 13 में से 6 ही मैच जीते हैं.
इसी के साथ दिल्ली कैपिटल्स अब पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर से फिसलकर छठे पायदान पर पहुंच गई है. अब दोनों टीमों का ग्रुप स्टेज में 1-1 मैच बाकी है. यदि प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत करनी है, तो दोनों टीमों को आखिरी मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा.

दिल्ली की पारी का स्कोरकार्ड: (140 रन, 19.1 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
डेविड वॉर्नर | 1 | स्वप्निल सिंह | 1-8 |
अभिषेक पोरेल | 2 | यश दयाल | 2-24 |
फ्रेजर-मैकगर्क | 21 | रनआउट | 3-24 |
कुमार कुशाग्र | 2 | मोहम्मद सिराज | 4-30 |
शाई होप | 29 | लोकी फर्ग्यूसन | 5-86 |
ट्रिस्टन स्टब्स | 3 | रनआउट | 6-90 |
रसिक सलाम | 10 | कैमरन ग्रीन | 7-127 |
अक्षर पटेल | 57 | यश दयाल | 8-128 |
मुकेश कुमार | 3 | लोकी फर्ग्युसन | 9-135 |
कुलदीप यादव | 6 | यश दयाल | 10-140 |
पाटीदार और जैक्स ने की दमदार पार्टनरशिप
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए बेंगलुरु टीम ने 9 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए. कोहली का IPL में यह 250वां मैच रहा, जिसमें वो 13 गेंदों पर 27 रन बनाकर आउट हुए. मगर रजत पाटीदार ने धमाल कर दिया. उन्होंने 29 गेंदों पर फिफ्टी जमाई. पाटीदार ने 32 गेंदों पर 52 रनों की आतिशी पारी खेली.
जबकि विल जैक्स ने 29 गेंदों पर 41 रन जड़े. पाटीदार और जैक्स के बीच 53 गेंदों पर 88 रनों की पार्टनरशिप हुई. आखिर में कैमरन ग्रीन ने 24 बॉल पर 32 रन बनाए. दूसरी ओर दिल्ली के लिए खलील अहमद और रसिक सलाम ने 2-2 विकेट झटके. जबकि ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली.