आईपीएल 2024 के एक बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी. सीएसके की मौजूदा सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत रही. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की 12 मैचों में चौथी हार रही.


aajtak.in
- चेन्नई,
- 12 मई 2024,
- (अपडेटेड 12 मई 2024, 7:15 PM IST)
IPL 2024, CSK vs RR Live Score: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वें सीजन के मैच नंबर-61 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स को पांच विकेट से हरा दिया. 12 मई (रविवार) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मेजबान टीम को जीत के लिए 142 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 18.2 ओवर में हासिल कर लिया. सीएसके की मौजूदा सीजन में यह 13 मैचों में सातवीं जीत रही. वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स की यह 12 मैचों में चौथी हार रही.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर 42 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें दो छक्के के अलावा एक चौका शामिल रहा. ऋतुराज चेपॉक की स्लो पिच पर अंत तक डटे रहे और टीम को जीत दिलाई. ओपनर रचिन रवींद्र ने भी दो छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 27 रन बनाए. राजस्थान के लिए आर. अश्विन ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. वहीं युजवेंद्र चहल और नांद्रे बर्गर को एक-एक विकेट मिला.
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का स्कोरकार्ड: (145/5, 18.2 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
रचिन रवींद्र | 27 | रविचंद्रन अश्विन | 1-32 |
डेरिल मिचेल | 22 | युजवेंद्र चहल | 2-67 |
मोईन अली | 10 | नांद्रे बर्गर | 3-86 |
शिवम दुबे | 18 | रविचंद्रन अश्विन | 4-107 |
रवींद्र जडेजा | 5 | ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड | 5-121 |
रियान और जुरेल ने खेली धांसू पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 35 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली. रियान ने अपनी पारी में तीन छक्के के अलावा एक चौका लगाया. ध्रुव जुरेल ने भी 2 छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. सीएसके के लिए सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं तुषार देशपांड को दो सफलताएं हासिल हुईं.
रियान और जुरेल ने खेली धांसू पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए. राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग ने 35 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली. रियान ने अपनी पारी में तीन छक्के के अलावा एक चौका लगाया. ध्रुव जुरेल ने भी 2 छक्के और एक चौके की मदद से 18 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली. सीएसके के लिए सिमरजीत सिंह ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं तुषार देशपांड को दो सफलताएं हासिल हुईं.
सम्बंधित ख़बरें

LIVE: ऋषभ पंत ने जीता टॉस… कोहली की टीम RCB को उसके घर में दी बल्लेबाजी

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 12 मई, 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

ऋषभ पंत पर लगा एक मैच के लिए बैन, क्या है मामला?

पंत पर लगा एक मैच का बैन… अब RCB के खिलाफ कप्तानी करेगा ये धुरंधर

IPL प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी KKR, रोमांचक मैच में मुंबई को हराया
राजस्थान रॉयल्स की पारी का स्कोरकार्ड: (141/5, 20 ओवर)
बल्लेबाज | रन | गेंदबाज | विकेट पतन |
यशस्वी जायसवाल | 24 | सिमरजीत सिंह | 1-43 |
जोस बटलर | 21 | सिमरजीत सिंह | 2-49 |
संजू सैमसन | 15 | सिमरजीत सिंह | 3-91 |
ध्रुव जुरेल | 28 | तुषार देशपांडे | 4-131 |
शुभम दुबे | 0 | तुषार देशपांडे | 5-131 |
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में बड़े बदलाव हुए. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी एकादश में कीवी ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर की जगह श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को शामिल किया. जबकि अजिंक्य रहाणे को मौका नहीं मिला. उधर राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11 में ध्रुव जुरेल की वापसी हुई.
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स बीच अब तक कुल 29 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 16 मैचों में जीत हासिल की, जबकि 13 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स को जीत मिली. इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच पिछली बार भिड़ंत हुई थी, तो सीएसके ने 32 रनों से जीत दर्ज की थी.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्ष्णा.
इम्पैक्ट प्लेयर: समीर रिजवी
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर: नांद्रे बर्गर