भदोही जिले में एक कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या की फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद आरोपी पुलिसवाले पर एक्शन लिया गया है.

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने अपनी पत्नी की करंट लगाकर हत्या की फिर उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा होने के बाद आरोपी पुलिसवाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही उसे सेवा से भी बर्खास्त कर दिया गया है. फिलहाल, आरोपी पति और उसकी मां को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है. 

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 1.16%FullscreenCancel

घटना भदोही के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के नारायण कालोनी की है, जहां 7 मई को पुलिस को सूचना दी गई की कॉन्स्टेबल रत्नेश कुमार की पत्नी ने फांसी लगाकर जान दे दी है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.  

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि महिला की हत्या करंट लगाकर की गई थी. फिर उसे फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. इस मामले में मृतका के परिजनों ने आरोपी पुलिसकर्मी और उसकी मां सहित तीन पर दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया था. शिकायत के आधार पर आरोपी पुलिसकर्मी रत्नेश, उसकी मां पानदेवी व अंशु को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है. 

सम्बंधित ख़बरें

पीड़ित महिला ने SSP को शिकायती पत्र देकर इंसाफ मांगा था
मानसिक बीमारी को ठीक करने झांसा देकर तांत्रिक ने किया महिला से रेप, अब FIR दर्ज 

नोएडा: फर्जी किडनैपिंग का वीडियो वायरल
नोएडा: नकली किडनैपिंग के बीच पहुंच गई असली पुलिस, बुरे फंसे REEL के दीवाने  

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा
IPS ने घूरा तो BJP विधायक बोले- अकड़ ना दिखाइए… कानपुर सब्जी विक्रेता सुसाइड केस में नोकझोंक 

गोरखपुर में बाइक सवार मनचलों की करतूत (सांकेतिक फोटो)
गोरखपुर: प्रेमी जोड़ा समझ भाई-बहन से छेड़खानी, मनचलों ने बाइक से 5 KM तक पीछा किया 

कानपुर: मृतक सब्जी विक्रेता
कानपुर: दारोगा बार-बार फ्री सब्जी ले जाता और पैसे भी छीन लेता… परेशान दुकानदार ने दे दी जान 

इस मामले में भदोही की एसपी मीनाक्षी कात्यान ने कहा कि प्रकरण के प्रारंभिक जांच से कॉन्स्टेबल के विरुद्ध आपराधिक अभियोग पंजीकृत होने व उसके गिरफ्तार होकर जेल जाने से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. कॉन्स्टेबल के स्वयं अपराध में शामिल होने के कारण दंड एंव अपील नियमावली 1991 में प्रदत्त अधिकारों के तहत निलंबित कॉन्स्टेबल को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया गया है. फिलहाल, आगे की कार्यवाही प्रचलित है.   

(भदोही से महेश जायसवाल की रिपोर्ट)

Live TV

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

TOPICS:

POST A COMMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *