महाराष्ट्र में नाबालिग ने जब शादी करने से मना कर दिया तो एक युवक ने नुकीली चीज से अपनी कलाई काट ली और लड़की के परिजनों पर हमला भी किया. हालांकि इस दौरान किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENT

लड़की ने शादी से किया इनकार तो युवक ने काटी कलाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

लड़की ने शादी से किया इनकार तो युवक ने काटी कलाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार

aajtak.in

aajtak.in

  • ठाणे,
  • 15 मई 2024,
  • (अपडेटेड 15 मई 2024, 12:45 PM IST)

महाराष्ट्र के ठाणे में एक युवक ने इसलिए सुसाइड करने का प्रयास किया क्योंकि 14 साल की लड़की ने उसके शादी के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने 26 वर्षीय उस युवक को गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि जिले की कल्याण पुलिस ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 14 साल की नाबालिग लड़की द्वारा विवाह के प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद कथित तौर पर अपनी कलाई काटकर सुसाइड करने का प्रयास किया था.

मैरिज हॉल, हलवाई और… 3 तारीख के बाद लड़के वालों ने शादी से किया इंकार, केस दर्ज

सम्बंधित ख़बरें

पीड़िता ने तंग आकर मौत को गले लगा लिया (सांकेतिक चित्र)
पंजाब में दोस्ती और महाराष्ट्र में सुसाइड… मॉर्फ्ड तस्वीर से ब्लैकमेल करने वाले के खिलाफ FIR 

कोर्ट ने बड़े भाई की हत्या के आरोपी को बरी किया
बड़े भाई की हत्या के आरोपी को कोर्ट ने किया बरी, बताई सबूतों की कमी 

प्रतीकात्मक तस्वीर.
फोटो एडिट कर किया था ब्लैकमेल, छात्रा को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप में युवक के खिलाफ FIR दर्ज 

धारा 144 का उल्लंघन करने पर केस दर्ज. (Representational image)
कोर्ट ने किया बरी तो समर्थकों ने जश्न में निकाला जुलूस, धारा 144 का उल्लंघन… 36 लोगों पर केस 

नौकरी के नाम पर ठगी. (Representational image)
शिपिंग कंपनी में बेटे की नौकरी लगवाने का दिया झांसा, पिता से ठग लिए 6 लाख रुपये 

लड़की ने किया मना तो युवक ने काटी कलाई  

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि अवेश बाबू मोमिन 11 मई की देर शाम लड़की के घर गए और उससे शादी करने का दबाव बनाकर हंगामा किया. जब लड़की ने उससे शादी करने से मना कर दिया तो उसने कथित तौर पर किसी नुकीली चीज से अपनी कलाई काट ली और लड़की के परिवार के सदस्यों पर भी हमला कर दिया. नुकीली चीज से कलाई काटे जाने से वो खुद भी बुरी तरह लहूलुहान हो गया.  

ADVERTISEMENT

बिहार: नशे में दूल्हे को देखकर दुल्हन ने शादी से किया इनकार, खर्च वसूलने के लिए लड़की वालों ने बनाया बंधक

POCSO समेत कई धाराओं में केस दर्ज

वहीं पुलिस ने इस मामले में घायल युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 323 (हमला) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) एक्ट समेत कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुटी हुई है.  

Live TV

व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें

TOPICS:

POST A COMMENT

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *