दिल्ली में एक पेपर गोदाम में अल सुबह आग लग गई. सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. बताया जाता है कि आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया. करीब चार-पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. वहीं गोदाम से जले हुए गत्तों के नीचे से एक व्यक्ति का शव मिला. उसकी जल जाने से मौत हो गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां रिहायशी इलाके में अवैध रूप से इस गोदाम को चलाया जा रहा है.


aajtak.in
- नई दिल्ली,
- 15 मई 2024,
- (अपडेटेड 15 मई 2024, 1:30 PM IST)
दिल्ली में एक अवैध पेपर गोदाम में बुधवार को अचानक आग लग गई. इस हादसे में 45 वर्षीय एक शख्स की जल जाने से मौत हो गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस (DFS) की टीम पहुंची और काफी मशक्कत से आग पर काबू पाया. DFS के एक अधिकारी के अनुसार शकरपुर इलाके के एक डबल स्टोरी बिल्डिंग में आग लग गई थी.
डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना पर जब हमलोग मौके पर पहुंचे तो जले हुए गत्तों के नीचे से एक शव बरामद हुआ. शव की पहचान सतेंद्र पासवान के रूप में की गई. गोदाम में आग लगने की सूचना रात दो बजे मिली थी. इसके बाद छह फायर टेंडर की टीम को वहां भेजा गया. आग बुझाने का काम सुबह सात बजे तक चला.
गोदाम में काम करता था मृतक सतेंद्र पासवान
मृतक सतेंद्र पासवान की बहन सारो देवी ने एजेंसी को बताया कि उसका भाई गोदाम में काम करता था. मैं उसे खोजने गोदाम में आई थी, लेकिन वह नहीं मिला. आज सुबह उसका शव यहां से बरामद किया गया. वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ यहां रह रहा था. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि यह गोदाम अवैध रूप से संचालित किया जा रहा था.
सम्बंधित ख़बरें

हीटवेव पर मौसम विभाग ने दे डाली कौन सी बड़ी चेतावनी, जानें

मालीवाल को लेकर दिल्ली में सियासी चढ़ाई, CM आवास पर BJP का प्रदर्शन

‘गिरफ्तारी का आधार नहीं बताया गया…’, SC ने दिया Newsclick के एडिटर की रिहाई का आदेश

दिल्ली के एक मॉल में सीवेज लाइन की सफाई के दौरान दो लोग डूबे, एक की मौत

DHFL घोटाला: 34,000 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले में धीरज वधावन गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
अवैध रूप से गोदाम संचालन की शिकायत
इस इलाके के रहने वाले अनिल शर्मा ने बताया कि इस आवासीय इलाके में अवैध तरीके से गोदाम चलाया जा रहा था. यह दूसरी बार है जब यहां आग लगी है. इससे पहले भी यहां एक बार आग लग चुकी है.
\