कर्नाटक में लड़की द्वारा प्रपोजल रिजेक्ट किए जाने से गुस्साए सिरफिरे ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने लड़की के घर में घुसकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने सिरफिरे को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर दिया है.


सगाय राज
- हुबली,
- 15 मई 2024,
- (अपडेटेड 15 मई 2024, 1:45 PM IST)
कर्नाटक के हुबली में एक लड़की ने युवक द्वारा मिले प्रपोजल को ठुकरा दिया, जिससे गुस्साए सिरफिरे ने उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. सिरफिर आशिक ने घर में सो रही लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन कर दिया है.
हुबली जिले के बेंडिगेरी इलाके में विश्वा उर्फ गिरीश नाम के सिरफिरे युवक ने 20 साल की लड़की की क्रूरता से हत्या कर दी. मृतक लड़की की पहचान अंजलि अम्बिगेरा के रूप में हुई है. आरोपी ने इस वारदात को लड़की के घर में घुसकर उस समय अंजाम दिया, जब वो अपने घर में सो रही थी. इससे पहले उसने लड़की को प्रपोज किया था, जिसका रिजेक्शन वो नहीं सह पाया और उसने लड़की की ही हत्या कर दी.
दिल्ली के DDA पार्क में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, मशीन से एक्सरसाइज करने को लेकर हुआ था विवाद
सम्बंधित ख़बरें

जेल से बाहर आए HD रेवन्ना, किडनैपिंग केस में मिली है बेल

किडनैपिंग केस में एचडी रेवन्ना को कोर्ट से मिली सशर्त बेल

कर्नाटक: सिद्धारमैया ने एकनाथ शिंदे पर किया पलटवार, बोले- किसी भी कीमत पर नहीं गिरने देंगे सरकार

किडनैपिंग केस में JDS नेता एचडी रेवन्ना को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली सशर्त जमानत

अंडर ट्रायल कैदी की जेल में मौत से मचा हड़कंप, बिजनेस पार्टनर की हत्या के मामले में चल रहा था केस
पुलिस ने इस मामले में क्या बताया?
वहीं इस घटना को लेकर हुबली के एसपी गोपाल बयोकाड ने बताया, “वीरपुरा ओनी गांव के पास बेंडिगेरी थाना इलाके में अंजलि नाम की एक लड़की की हत्या की सूचना मिली है. हमलावर ने घर के अंदर घुसकर उसकी चाकू मारकर हत्या की है. हमने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फिलहाल इस घटना के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए आगे की जांच कर रहे हैं. अंजलि के अपराधी को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है.