Surya Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष के अनुसार, सूर्य का गोचर सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. 14 मई यानी आज सूर्य का वृषभ में गोचर होगा. इस गोचर से कुछ राशियों को लाभ होगा और कुछ राशियों को हानि. आइए जानते हैं कि सूर्य के इस राशि परिवर्तन से किन जातकों को 30 दिनों तक किन राशियों को लाभ होगा.

aajtak.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 मई 2024,
  • (अपडेटेड 14 मई 2024, 8:00 AM IST)

Surya Gochar 2024: वैदिक ज्योतिष में सूर्य देव को सरकारी नौकरी, आत्मविश्वास, मान सम्मान, प्रतिष्ठा और पिता का कारक माना जाता है. इसलिए, जब भी सूर्य देव की चाल में बदलाव होता है. ग्रहों के राजा सूर्य देव 14 मई यानी आज वृषभ राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. तो आइए ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडेय जी से जानते हैं कि सूर्य के इस गोचर का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 

1. मेष- अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आर्थिक मामलों में सावधानी रखें. इस समय के परिवर्तन लाभकारी होंगे. 

2. वृषभ- संपत्ति समस्याएं हल होंगी. सिर दर्द और आंखों की समस्याएं हो सकती हैं. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं

सम्बंधित ख़बरें

Solar Eclipse from Moon
चांद की सतह से कैसा दिखता है सूर्यग्रहण? हैरान करने वाला Video 

Fastest Growing Black Hole
अंतरिक्ष में मिला सबसे तेज फैलता ब्लैक होल, हर दिन खा रहा है एक सूरज 

aditya l1 point sun
सोलर मिशन आदित्य एल-1 अंतरिक्ष में स्थापित, भारत ने रचा इतिहास 

Aditya-L1 ISRO
सबसे जटिल अंतरिक्ष मिशन में ISRO कामयाब, जानें Aditya-L1 से जुड़े 10 अहम सवालों के जवाब 

ISRO's Aditya-L1
कल ‘सूर्य नमस्कार’ करेगा Aditya-L1, भारत ऐसे करेगा 50 सैटेलाइट्स की सुरक्षा 

3. मिथुन- धन और कर्ज के मामले परेशान करेंगे. इस समय सोच समझकर ही यात्रा करें. स्थान परिवर्तन की स्थिति दिखाई दे रही है. 

4. कर्क- रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में सकारात्मक बदलाव हो सकता है. आर्थिक समस्याएं हल होती जाएंगी. 

5. सिंह- आपको करियर में सफलता मिलेगी. स्वास्थ्य लगातार अच्छा होता जाएगा. शत्रु और विरोधी परास्त होंगे. 

6. कन्या- दुर्घटना से सावधान रहें. संतान पक्ष को लेकर समस्याएं हो सकती हैं. करियर में इस समय कोई जोखिम ना लें. 

7. तुला- करियर और स्वास्थ्य में समस्या हो सकती है. पुरानी समस्याएं दोबारा आ सकती हैं. पारिवारिक समस्याएं परेशान कर सकती हैं. 

ADVERTISEMENT

8. वृश्चिक- कारोबार और वैवाहिक जीवन का ध्यान रखें. व्यर्थ के वाद विवाद से सावधान रहें. पेट से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं. 

9. धनु- करियर और धन के मामले में सफलता मिलेगी. मनचाहे स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. शत्रु और विरोधि परास्त होंगे.

10. मकर- स्वास्थ्य का विशेषकर पाचन तंत्र का ध्यान दें. वाहन सावधानी से चलाएं. करियर में जोखिम लेने से बचाव करें. 

11. कुंभ- क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें. शिक्षा प्रतियोगिता पर ध्यान दें. स्वास्थ्य का जरूर ध्यान दें. 

12. मीन- रुके हुए काम पूरे होंगे. करियर में नए अवसर और सफलता मिलेगी. संपत्ति या वाहन का लाभ हो सकता है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *