उत्तराखंड सरकार ने पर्वतीय जंगलों में लगी आग (fire in mountain forests) पर काबू पाने के लिए नई पहल की है. अब सरकार का मास्टर प्लान ये है कि चीड़ के पेड़ से सूखकर गिरने वाली पत्तियों को 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदा जा रहा है. ग्रामीण जंगल में जाकर पत्तियां इकट्ठी करते हैं और सरकार को बेच रहे हैं.

aajtak.in

aajtak.in

  • देहरादून,
  • 15 मई 2024,
  • (अपडेटेड 15 मई 2024, 2:10 PM IST)

उत्तराखंड के जंगलों में धधक रही आग पूरी तरह से काबू में नहीं आ रही है. यहां जंगलों को बचाने के लिए राज्य सरकार भरसक प्रयास कर रही है. हेलीकॉप्टर के साथ ही आर्मी की भी मदद ली जा रही है. अब उत्तराखंड सरकार ने जंगल में आग की घटनाएं रोकने के लिए एक और पहल की है. सरकार यहां ग्रामीणों से चीड़ के पेड़ों से गिरने वाली पेड़ की पत्तियां (पिरूल) खरीद रही है.

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 0.97%Fullscreen

उत्तराखंड सरकार पिरूल को 50 रुपये प्रति किलो की दर से खरीद रही है. इसके बाद अब बड़ी संख्या में ग्रामीण जंगलों में परुल इकठ्ठा कर सरकार को बेच रहे हैं. चीड़ के पेड़ से सूखकर ये पत्ते गिरते हैं. जब जंगलों मे आग लगती है तो इन पत्तियों के जरिए आग बेहद तेजी से फैलती है. जंगलों में आग फैलने की सबसे बड़ी वजह इन्हीं पत्तियों को माना जाता है.

धधकते जंगल, खतरे में पर्वतीय जिंदगी... 50 KG की दर से पेड़ों की पत्तियां खरीद रही उत्तराखंड सरकार

सम्बंधित ख़बरें

नैनीताल: जंगल में लगी भीषण आग, रिहायशी इलाकों में बढ़ा खतरा, देखें तस्वीरें  

Massive Fire in Central Chile
चिली के जंगल में लगी आग मचा रही है भीषण तबाही 

fire
हिमाचल के जंगल में लगी आग, सेना और फायर ब्रिगेड ने म‍िलकर क़ाबू पाया 

fire in Sariska forest
अलवर के जंगल में लगी भीषण आग, जानवरों को बचाने में जुटा वनविभाग 

Forest minister Harak Singh extinguishes Uttarakhand Fire
उत्तराखंड के जंगल में लगी आग, बुझाने खुद उतर पड़े फॉरेस्ट म‍िन‍िस्टर 

यह भी पढ़ें: कहीं राहत तो कहीं आफत बनी बारिश! अल्मोड़ा में बुझ रही जंगल की आग, सोमेश्वर में फटा बादल

बीते दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बड़ी बैठक कर ग्रामीणों से परुल खरीदने की घोषणा की थी. इसके बाद पिरूल लाओ, पैसे पाओ अभियान चलाया गया. अब ग्रामीण बड़ी संख्या में जंगलों से पिरूल इकठ्ठा कर रहे हैं और सरकार को 50 रुपये प्रति किलो की दर से बेच रहे हैं.

ADVERTISEMENT

दरअसल चीड़ की पत्तियां, जिन्हें पिरूल कहा जाता है, गर्मी होते ही वह हवा के साथ पेड़ों से झड़ने लगती हैं. इनमें आग बहुत तेजी से फैलती है. गर्मी के सीजन में चीड़ के जंगलों में लीसा निकालने का सीजन शुरू हो जाता है. लीसा इतना ज्वलनशील होता है कि उसमें लगी आग पर काबू पाना मुश्किल हो जाता है.

सरकार ने लोगों से की थी अपील

बीते दिनों सोशल मीडिया पर सरकार की ओर से कहा गया था कि रुद्रप्रयाग पहुंचकर जंगल में बिखरी हुई पिरूल की पत्तियों को एकत्र करते लोगों को जुड़ने का संदेश दिया गया. पिरूल की सूखी पत्तियां वनाग्नि का सबसे बड़ा कारण होती हैं. जनता से अनुरोध है कि आप अपने आस-पास के जंगलों को बचाने के लिए युवक मंगल दल, महिला मंगल दल और स्वयं सहायता समूहों के साथ मिलकर बड़े स्तर पर इसे अभियान के रुप में संचालित करने का प्रयास करें.

50 करोड़ का फंड अलग से रखा गया

वनाग्नि को रोकने के लिए सरकार ‘पिरूल लाओ-पैसे पाओ’ मिशन पर भी कार्य कर रही है. इस मिशन के तहत जंगल की आग को कम करने के उद्देश्य से पिरूल कलेक्शन सेंटर पर ₹50/किलो की दर से पिरूल खरीदे जाएंगे. इस मिशन का संचालन पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड द्वारा किया जाएगा. इसके लिए ₹50 करोड़ का कार्पस फंड पृथक रूप से रखा जाएगा. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *