\Badaun News: पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि मौलवी झाड़-फूंक के नाम पर यौन शोषण करता है. उसने कई महिलाओं के अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं, जिसके दम पर धमकी देकर जबरदस्ती करता है

उत्तर प्रदेश के बदायूं में एक मौलवी पर कई महिलाओं से रेप का आरोप लगा है. आरोपी मौलवी इलाके की प्रसिद्ध दरगाह पर चुनरी, चादर व प्रसाद बेचने का बेचने का काम करता है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में कहा कि मौलवी झाड़-फूंक के नाम पर यौन शोषण करता है. उसने कई महिलाओं के अश्लील वीडियो भी बना लिए हैं, जिसके दम पर धमकी देकर जबरदस्ती करता है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज जांच शुरू कर दी है. 

एक पीड़ित ने बताया कि शिकायत करने वाली महिलाएं कोतवाली सदर एरिया के बदायूं-दिल्ली मार्ग पर स्थित बड़े सरकार दरगाह में रूहानी इलाज करवाने के लिए आई थीं. उसी दौरान मौलवी ने उन्हें अपने शिकंजे में फंसा लिया और उनका रेप करता रहा. मौलवी ने इस दौरान उनके प्राइवेट वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिए. 

मामले में बदायूं के डिप्टी एसपी आलोक मिश्रा ने बताया कि बिजनौर की रहने वाली महिलाओं ने एक प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वे लगभग एक साल से इलाज के लिए यहां रह रही थीं. इस दौरान प्रसाद, चुनरी, चादर की दुकान लगाने वाले राहत नाम के मौलवी ने उनके साथ रेप किया और अश्लील वीडियो भी बना लिया. 

सम्बंधित ख़बरें

बुलंदशहर:पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा
UP: अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या, ईंटें भरकर सिल दिया लाश का बोरा, फिर…  

भदोही: जांच-पड़ताल करती पुलिस
UP: सिपाही ने करंट देकर ली पत्नी की जान, शव फांसी पर लटकाया, खुलासा हुआ तो…  

पीड़ित महिला ने SSP को शिकायती पत्र देकर इंसाफ मांगा था
मानसिक बीमारी को ठीक करने झांसा देकर तांत्रिक ने किया महिला से रेप, अब FIR दर्ज 

नोएडा: फर्जी किडनैपिंग का वीडियो वायरल
नोएडा: नकली किडनैपिंग के बीच पहुंच गई असली पुलिस, बुरे फंसे REEL के दीवाने  

बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा
IPS ने घूरा तो BJP विधायक बोले- अकड़ ना दिखाइए… कानपुर सब्जी विक्रेता सुसाइड केस में नोकझोंक 

महिलाओं का कहना है कि यहां आए-दिन इलाज/झाड़-फूंक के नाम पर महिलाओं का रेप किया जाता है. शिकायत इसलिए की है कि दोषी पर एक्शन हो साथ ही अन्य महिलाओं की जिंदगी तबाह होने से बच जाए. 

ADVERTISEMENT

https://493bb037f944bec503a9f45b5c106428.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

डिप्टी सिटी एसपी ने आगे बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर आरोपी के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. मामले में कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. 

गौरतलब है कि इस फेमस दरगाह में कई दशकों से मानसिक रोगियों का ‘रूहानी’ इलाज होता है. आस्था के साथ-साथ जब यह अंधविश्वास का केंद्र बन गई तो सुप्रीम कोर्ट ने साल 2019 में कथित रूहानी इलाज पर रोक लगा दी और मरीजों को जंजीरों में बांधे रखने को मानवता के खिलाफ बताया. उस समय 22 लोगो को जंजीरों से बंधे हुए पाया गया था, जिनको बाद में आजाद कराया गया. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *