Banda News: महिला अपने मायके वालों से फोन पर तेज आवाज में बात कर रही थी. पति ने कई बार मना भी किया लेकिन पत्नी नहीं मानी. इसपर उसने पहले पत्नी को थप्पड़ मारा फिर छत से धक्का दे दिया. जब इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को मिली तो ससुराल पहुंचकर उन्होंने पति की धुनाई कर दी. 

बांदा: अस्पताल में भर्ती दंपति

सिद्धार्थ गुप्ता

सिद्धार्थ गुप्ता

  • बांदा,
  • 09 मई 2024,
  • (अपडेटेड 09 मई 2024, 2:38 PM IST)

यूपी के बांदा में एक महिला अपने मायके वालों से फोन पर तेज आवाज में बात कर रही थी. पति ने कई बार मना भी किया लेकिन पत्नी नहीं मानी. इसपर उसने पहले पत्नी को थप्पड़ मारा फिर छत से धक्का दे दिया. जब इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को मिली तो ससुराल पहुंचकर उन्होंने पति की धुनाई कर दी. 

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 1.18%Fullscreen

फिलहाल, पति-पत्नी दोनों अस्पताल में भर्ती हैं. उनका इलाज चल रहा है. हालत खतरे से बाहर है. मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दोनों पक्षों ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है. 

जानकारी के मुताबिक, मामला चिल्ला थाना क्षेत्र का है जहां की रहने वाली एक महिला अपने मायके में बहन से बात कर रही थी. उसी दौरान बातों-बातों में वो तेज आवाज में बोलने लगी, जिसपर पति ने उसे मना किया. कुछ ही देर में इस बात पर पति-पत्नी में वाद विवाद हो गया.  जिसके चलते पति ने पत्नी को तमाचे जड़ दिए, जिससे नाराज होकर वह छत में चली गई. 

सम्बंधित ख़बरें

खारे पानी की समस्या से परेशान ग्रामीण
बांदा के इस गांव में ग्रामीण नहीं बना पाते दाल, जानें वजह  

बच्चों ने लोगो से की वोट डालने की आपील
स्कूली बच्चों ने की नुक्कड़ नाटक के जरिए वोट अपील, पोलिंग बूथ पर चुनाव आयोग ने बढ़ाई ये सुविधाएं 

बांदा चित्रकूट लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण की 20 मई को वोटिंग होगी
बांदा चित्रकूट लोकसभा सीट पर कुल 12 उम्मीदवार, 4 के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले 

बांदा में भीषण सड़क हादसा
बांदा: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार तीन लड़कों की मौत, मृतकों में दो सगे भाई 

नामांकन करने स्कूटी से पहुंचा दिव्यांग शख्स 

गुस्से में पति भी छत पर पहुंच गया और कहासुनी के बाद कथित तौर पर पत्नी को धक्का दे दिया. नीचे गिरने के कारण पत्नी घायल हो गई. इसकी सूचना पत्नी के मायके वालों को मिली तो वे मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने पति को जमकर पीटा. जिसके बाद परिजनों ने घायल पत्नी और पति को अस्पताल में भर्ती कराया. 

ADVERTISEMENT

पति का कहना है कि पत्नी डर के मारे खुद गिर गई थी, उसे धक्का नहीं दिया था. फिलहाल, पत्नी और पति दोनों का इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है. मामले में अस्पताल के EMO डॉक्टर विनीत सचान ने बताया कि चिल्ला थाना क्षेत्र से पति-पत्नी घायल अवस्था मे लाये गए हैं. मोबाइल में बात करने को लेकर उनके बीच लड़ाई हुई थी.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *