एक कार सवार पहले तो महिला सुपरवाइजर टोलकर्मी से कुछ देर कहासुनी करता है. इसके बाद गाड़ी की रफ्तार बढ़ाकर महिला टोल कर्मी को टक्कर मारते हुए वहां से गाड़ी लेकर फरार हो जाता है. टोलकर्मियों ने मेरठ के थाना परतापुर में यह घटना का सीसीटीवी फुटेज देते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- Bihar: टोल टैक्स मांगने पर कार सवार ने टोलकर्मी के सीने पर तानी पिस्टल, CCTV वायरल
घटना सोमवार दोपहर के आस-पास की है. परतापुर थाना क्षेत्र के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के काशी टोल प्लाजा पर दिल्ली की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार संख्या पर फास्टैग न लगा होने की वजह से महिला टोल कर्मियों ने रोक लिया. इससे गुस्साए स्विफ्ट कार चालक और उसके साथियों ने महिला टोलकर्मियों से बदसलूकी ओर गाली-गलौज करते हुए कार के सामने खड़ी टोल सुपरवाइजर मुनीषा चौधरी को टक्कर मार कर काफी दूर तक घसीटते हुए ले गए.
ADVERTISEMENT
महिला टोल कर्मी को लगी गंभीर चोटें
घटना के दौरान महिला टोल कर्मी कार सवार की टक्कर से गाड़ी के बोनेट पर गिर जाती है, जिससे वह घायल हो गई. बताया जा रहा है महिला टोल कर्मी का नाम मुनीषा चौधरी है. उसको इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कार की टक्कर से मनीषा को गंभीर चोटें लगी हैं. हालांकि, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. टोलकर्मियों ने मेरठ के थाना परतापुर में इस घटना का सीसीटीवी फुटेज देते हुए आरोपी कार चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विधिक कार्यवाही की जाएगी.
160 रुपये के लिए जान से मारने की नीयत
काशी टोल प्लाजा के मैनेजर प्रमोद धनगर में बताया कि आज जो हुआ है वह बेहद शर्मनाक है. केवल 160 रुपए के लिए यहां का आदमी किसी को जान से मारने की नीयत रखता है. हमारे यहां सुपरवाइजर मुनिषा चौधरी है. एक गाड़ी जिसमें तीन-चार व्यक्ति बैठे हुए थे वह आई. उस गाड़ी पर फास्टैग भी नहीं था.
उनसे पेमेंट मांगा गया तो उन्होंने पेमेंट नहीं दिया और महिला सुपरवाइजर मुनीषा पर गाड़ी चढ़ाते हुए कार लेकर भाग गए. घटना के बाद मुनीषा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. हमारा स्टाफ पूरा परेशान है. हमारे लोग काफी डरे हुए हैं कि 160 रुपये न देने के चक्कर में लोग गाड़ी चढ़ाने की भी नियत रखते हैं.