आवारा कुत्तों (stray dogs) केे हमले की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. ताजा मामला गुजरात के आणंद का है. यहां आठ साल के बच्चे पर तीन कुत्तों ने हमला कर दिया. बच्चा भागा तो कुछ दूर जाकर गिर गया. इस दौरान चीखने की आवाज सुनकर एक महिला डंडा लेकर आ गई, तब कहीं जाकर बच्चे की जान बची.

आवारा कुत्तों (stray dogs) से हर जगह लोग परेशान हैं. गलियों में घूमने वाले कुत्ते अक्सर बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों पर अटैक कर देते हैं. ऐसी घटनाएं बीते कई महीने से अलग-अलग जगहों से सामने आ रही हैं. कई लोगों की जान भी चली गई तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अब ताजा मामला गुजरात के आणंद में सामने आया है. यहां कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया.


  • आणंद,
  • 12 मई 2024,
  • (अपडेटेड 12 मई 2024, 8:55 AM IST)

आवारा कुत्तों (stray dogs) से हर जगह लोग परेशान हैं. गलियों में घूमने वाले कुत्ते अक्सर बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं, पुरुषों पर अटैक कर देते हैं. ऐसी घटनाएं बीते कई महीने से अलग-अलग जगहों से सामने आ रही हैं. कई लोगों की जान भी चली गई तो कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए. अब ताजा मामला गुजरात के आणंद में सामने आया है. यहां कुत्तों ने एक बच्चे पर हमला कर दिया.

यहां देखें Video

बता दें कि गुजरात के आणंद में पिछले कई दिन से आवारा कुत्तों और मवेशियों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यहां काफी समय से उमरेठ की सार्वजनिक जगहों पर आवारा कुत्ते खतरा बने हुए हैं. उमरेठ में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तीन कुत्ते एक बच्चे पर अटैक करते दिखाई दे रहे हैं.

सम्बंधित ख़बरें

डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल.
दिल्ली: पहले कुत्तों को बाथरूम में किया बंद, हत्या से पहले डॉक्टर को किया प्रताड़ित, फिर पट्टे से घोंटा गला 

खतरनाक कुत्तों की नस्लें
‘खतरनाक कुत्तों’ की नस्लों के बैन से जुड़े मामले पर HC ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार से मांगा जवाब 

प्रतीकात्मक तस्वीर
कर्नाटक हाई कोर्ट ने ‘क्रूर कुत्तों’ की 23 नस्लों पर प्रतिबंध लगाने वाला सर्कुलर रद्द किया 

डॉग फाइट के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं पोस्ट.
खतरनाक नस्ल के कुत्तों को लड़ाने का वीडियो वायरल, पुलिस ने दर्ज किया केस  

प्रतीकात्मक फोटो.
राजस्थान में कुत्तों के खिलाफ दर्ज कराई FIR, सुरक्षा गार्ड को काट खाने का लगाया आरोप   

यह भी पढ़ें: नोएडा की पॉश सोसायटी में कुत्ते ने 6 साल की बच्ची पर किया हमला, गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

यह घटना उस वक्त हुई जब आठ साल का बच्चा अपने दादा के घर छुट्टियों में आया था. बच्चा जब उमरेठ के काका की पोल में गली में घूम रहा था, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया. बच्चा कुत्तों से बचने के लिए दौड़ने लगा तो कुछ दूर जाकर वह गिर गया. 

ADVERTISEMENT

https://12584b7653d2e785a70f45557fe8da8b.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-40/html/container.html

इस दौरान आवाज सुनते ही एक महिला डंडा लेकर आ गई. वहीं बच्चा तुरंत उठकर भाग गया. इस दौरान कई लोग अपने घरों से निकल आए. यह घटना सामने के एक घर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. लोगों का कहना है कि कुत्ते बच्चों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं, इस पर प्रशासन को सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम उठाने चाहिए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *