उत्तर प्रदेश में कन्नौज में 22 वर्षीय एक महिला का बिना कपड़ों के शव एक तालाब से बरामद किया गया. ऐसी हालत में महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई. इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी. पूछताछ में पता चला कि पति ने ही पीट-पीट कर महिला की हत्या कर दी थी. आशंका जताई जा रही है कि विवाहेतर संबंध के शक में महिला की हत्या की गई है.


नीरज श्रीवास्तव
- कन्नौज,
- 16 मई 2024,
- (अपडेटेड 16 मई 2024, 1:16 PM IST)
कन्नौज में पुलिस ने एक 22 वर्षीय महिला का शव बिना कपड़े के एक तालाब से बरामद किया है. पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. यह मामला ठठिया थाना क्षेत्र के कौलेपुरवा गांव का है. बताया जाता है कि पति ने ही पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की है. दो महीने पहले दोनों की शादी हुई थी. लड़की बिहार की रहने वाली थी.
मिली जानकारी के अनुसार बिहार के पूर्णिया जिले के थाना बरारा के कलमबाग गांव निवासी 22 वर्षीय रिक्की की शादी कन्नौज जिले के कौलेपुरवा गांव निवासी शीलू पुत्र राकेश के साथ 2 महीने पहले हुई थी. 15 मई को रिक्की की डेड बॉडी पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर गांव के तालाब से निर्वस्त्र हालत में बरामद की. पुलिस ने गांव वालों से पूछताछ कर इसका पंचनामा भर के डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पति पर पीट-पीटकर हत्या का आरोप
ग्रामीण ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि पति ने ही पत्नी की पीट-पीट कर हत्या की है और शव को तालाब में फेंक दिया. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि पति को पत्नी के विवाहेतर संबंध को लेकर शक था. इसी कारण उसने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और किसी को शक न हो, इसलिए शव को तालाब में फेंक दिया.
सम्बंधित ख़बरें

केजरीवाल तो बाहर आते ही कांग्रेस को ठिकाने लगाने के मिशन में जुट गये!

चौथे फेज की ये हैं 5 हॉट सीट, जानें किनके बीच होगी टक्कर

राहुल-अखिलेश एक मंच से गरजे, प्रियंका का अमेठी दौरा

कन्नौज लोकसभा सीट पर अखिलेश और सुब्रत पाठक के बीच कांटे की टक्कर, देखें सीट सुपरहिट

कन्नौज रैली में पीएम मोदी पर क्या बोले अखिलेश-राहुल?
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
ग्रामीणों की मानें तो शीलू ने ही अपनी पत्नी की पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी है. इस बात की किसी को जानकारी ना हो. इसलिए उसने दो दिनों तक शव को अपने ही घर में रखा. जब डेड बॉडी से बदबू आने लगी तो उसने देर रात पास में ही मौजूद तालाब में फेंक आया. मामले में तिर्वा सीओ प्रियंका वाजपेई का कहना है कि डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी