दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर खड़े एअर इंडिया के विमान में उस समय हड़कंप मच गया जब उसके टॉयलेट के टिशू पेपर पर ‘बम’ लिखा हुआ था. आनन-फानन दिल्‍ली से वडोदरा को जाने वाली इस फ्लाइट को रोक दिया गया. जांच के बाद इसे रवाना किया गया

फाइल फोटो

aajtak.in

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मई 2024,
  • (अपडेटेड 16 मई 2024, 1:02 PM IST)

राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर एअर इंडिया की फ्लाइट के शौचालय में एक टिशू पेपर पर बम लिखा हुआ मिला, जिसके बाद हडकंप मच गया. यह फ्लाइट दिल्ली से गुजरात के वडोदरा जा रही थी. चालक दल के एक सदस्य ने विमान के शौचालय में एक टिशू पेपर देखा जिस पर “बम” शब्द लिखा था. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 1.19%Fullscreen

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार शाम को नोट मिलने के बाद फ्लाइट की तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. उन्होंने बताया कि विमान उड़ान भरने के लिए तैयार था जब चालक दल के सदस्य ने शाम सात बजे टिशू पेपर देखा.

विमान की ली गई पूरी तलाशी

सम्बंधित ख़बरें

Air India Express starts terminating
Sick Leave पर गए कर्मचारियों को थमाया टर्मिनेशन लेटर 

एअर इंडिया एक्सप्रेस में उड़ाने रद्द होने का सिलसिला जारी
Sick Leave, धड़ाधड़ फ्लाइट कैंसिल… Air India Express में संकट का कारण क्या? 

छुट्टी पर गए स्टाफ को AI एक्सप्रेस ने किया टर्मिनेट, हिंदू-मुस्लिम आबादी पर नई रिपोर्ट 

Air India Express
एअर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन, Sick Leave पर गए कर्मचारियों को थमाया टर्मिनेशन लेटर 

Air India Express Crew Member Crisis
Mass Leave पर गए एअर इंडिया एक्सप्रेस के कर्मचारी, फोन भी बंद… अभी और रद्द हो सकती हैं फ्लाइट्स 

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल और दिल्ली पुलिस को सूचित किया गया और यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया. उन्होंने बताया कि विमान की पूरी जांच की गई लेकिन कुछ नहीं मिला. बाद में यात्री दूसरे विमान से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें: कानपुर के इन सात स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, यूपी पुलिस ने बताया अफवाह

स्कूलों को भी मिली थी इसी तरह की धमकी

ADVERTISEMENT

 आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली के 10 अस्पतालों और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को रविवार को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. दिल्ली पुलिस ने जांच के बाद इस धमकी को अफवाह बताया था. गत 1 मई को दिल्ली-एनसीआर के 150 से ज्यादा स्कूलों को बम की धमकी दी गई थी, जो बाद में अफवाह निकली. रूसी ईमेल सेवा का उपयोग करके स्कूलों को धमकियां भेजी गई थीं. आईजीआई एयरपोर्ट को ईमेल भेजने वाले ने एयरपोर्ट परिसर के अंदर विस्फोटक उपकरण प्लांट होने की धमकी दी थी. 

स्कूलों के बाद मंगलवार को ही दिल्ली के चार अस्पतालों – दीप चंद बंधु अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, दादा देव अस्पताल, हेडगेवार अस्पताल – को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.

यह भी पढ़ें: दिल्ली के कई नामी अस्पतालों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कुछ दिन पहले स्कूलों को आया था थ्रेट मेल 

ये भी देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *