चंडीगढ़ में बीते दिनों एक ढाबे का वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में डीजल पराठा बनाने की बात कही गई थी. अब ढाबा मालिक ने सामने आकर सच्चाई बयां की है. ढाबा मालिक का कहना है कि वायरल वीडियो में डीजल से पराठे की कोई सच्चाई नहीं है.

‘डीज़ल पराठे’ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद चंडीगढ़ में ढाबा सुर्खियों में आ गया. वायरल वीडियो के बाद लोगों को फूड सिक्योरिटी और हेल्थ के बारे में चिंता होने लगी. वीडियो में खुद को ढाबा मालिक बताने वाला शख्स एक कैन से तरल पदार्थ गर्म तवे पर रखे पराठे पर डालता है.
यह भी पढ़ें: मिड डे मिल में एक्सपायरी दूध पीने से बच्चों को फूड प्वाइजनिंग, ग्रामीणों ने काटा बवाल
ADVERTISEMENT
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि धुआं निकलता है और पराठे का कुछ हिस्सा जल भी जाता है. यह क्लिप वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर फूड सिक्योरिटी को लेकर बातें होने लगीं. कई लोगों ने अधिकारियों से ढाबे की जांच करने की भी मांग की. कुछ लोगों ने वीडियो की प्रामाणिकता पर भी सवाल उठाए. वीडियो वायरल होने के बाद अमनप्रीत सिंह ने इसे डिलीट कर दिया और इंस्टाग्राम पोस्ट में माफीनामा जारी किया.
वहीं ढाबा मालिक चन्नी सिंह ने कहा कि वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से शूट किया गया था. हमारे यहां खाना पकाने के लिए केवल खाद्य तेल का उपयोग होता है और स्वच्छता का ध्यान रखा जाता है. हम ‘डीज़ल पराठा’ नाम की कोई भी चीज नहीं बनाते हैं. यह सामान्य सी बात है कि कोई भी डीजल में पका पराठा नहीं खाएगा.