खालिस्तानी आतंकियों के खतरे को देखते हुए देश के दो पूर्व खुफिया अफसरों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व प्रमुख सामंत गोयल और पूर्व एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को Z श्रेणी सुरक्षा कवर दिया गया है.

खालिस्तानी संगठनों से निपटने में अहम रोल अदा करने वाले पूर्व भारतीय अधिकारियों पर खालिस्तानी संगठनों से बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने इन अधिकारियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी को पता चला था कि कुछ अधिकारियों पर खालिस्तानी समूहों से खतरा मंडरा रहा है.

खालिस्तानी संगठनों से निपटने में अहम रोल अदा करने वाले पूर्व भारतीय अधिकारियों पर खालिस्तानी संगठनों से बढ़ते खतरों को देखते हुए सरकार ने इन अधिकारियों की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. केंद्रीय खुफिया एजेंसी को पता चला था कि कुछ अधिकारियों पर खालिस्तानी समूहों से खतरा मंडरा रहा है.

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 1.17%Fullscreen

बढ़ते खतरों को देखते हुए पूर्व रॉ प्रमुख सामंत गोयल और पूर्व एनआईए प्रमुख दिनकर गुप्ता को जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अब इन दो पूर्व शीर्ष अधिकारियों को सीआरपीएफ सुरक्षा प्रदान कर रही है जो कुछ सप्ताह पहले सेवानिवृत्त हुए थे.

यह भी पढ़ें: NIA के रडार पर ये 5 खालिस्तानी, विदेश में बैठकर रच रहे साजिश, युवाओं को रिक्रूट करने का है प्लान

सम्बंधित ख़बरें

NIA on Khalistan
NIA के रडार पर ये 5 खालिस्तानी, विदेश में बैठकर रच रहे साजिश, युवाओं को रिक्रूट करने का है प्लान 

Lt Col Prasad Shrikant Purohit
मालेगांव ब्लास्ट: ‘ATS ने मुझे टॉर्चर किया… RSS-VHP नेताओं, योगी का नाम लेने को कहा’ 

केजरीवाल की ‘खालिस्तानी फंडिंग’ के पीछे की क्या है हकीकत? 

अलगाववादी सोच के चलते सिख फॉर जस्टिस को बैन कर दिया गया. (Photo- AFP)
AAP पर लगे सिख फॉर जस्टिस से फंडिंग के आरोप, क्या है SFJ, क्यों प्रतिबंधित? 

NIA probe on kejriwal
LG ने क्यों की CM केजरीवाल के खिलाफ NIA जांच की सिफारिश? 

राजनयिकों को धमकी देते रहे हैं खालिस्तानी

खालिस्तानी समर्थक संगठन पहले से ही कनाडा, ब्रिटेन में विभिन्न भारतीय राजनयिकों को धमकी दे देते रहे हैं और हिंसक विरोध प्रदर्शन और सोशल मीडिया के माध्यम से खुलेआम भी धमकी देते रहे हैं. दोनों अधिकारियों ने अतिसंवेदनशील पदों पर काम किया है.  

एनआईए खालिस्तानी आतंकवादी समूहों के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी द्वारा दायर विभिन्न मामलों की जांच कर रही है. खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या के कथित प्रयास के लिए पूर्व रॉ प्रमुख का नाम पहले ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया द्वारा घसीटा जा चुका है.

ADVERTISEMENT

कैसी होती है Z कैटेगरी सुरक्षा

Z कैटेगरी स्तर की सुरक्षा में 22 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं, जिसमें नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के 4 से 5 कमांडों भी होते हैं. अतिरिक्त सुरक्षा दिल्ली पुलिस या सीआईएस की ओर से मुहैया कराई जाती है. सुरक्षा में एक एस्कॉर्ट कार भी शामिल होती है. कमांडोज सब मशीनगन और आधुनिक संचार के साधनों से लैस रहते हैं. इसके अलावा इन्हें मार्शल ऑर्ट से प्रशिक्षित किया जाता है. इनके पास बगैर हथियार के लड़ने का भी अनुभव होता है.

यह भी पढ़ें: खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की याचिका HC ने की खारिज, नामांकन के लिए मांगी थी 7 दिन की रिहाई 

ये भी देखें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *