नोएडा पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत हो गई. उसे देर रात पूछताछ के लिए लाया गया था, लेकिन सुबह उसकी लाश फंदे से लटकते हुए मिली. इस मामले में परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए, जिसके बाद पूरी पुलिस चौकी को ही सस्पेंड कर दिया गया है

अरुण त्यागी

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 16 मई 2024,
  • (अपडेटेड 16 मई 2024, 2:19 PM IST)

नोएडा पुलिस की कस्टडी में युवक की मौत के मामले में एक्शन हुआ है. इस मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है. युवक को लड़की के मामले में बुधवार देर रात पुलिस ने हिरासत में लिया था, जिसके बाद सुबह पुलिस चौकी में ही फांसी के फंदे से लाश लटकी हुई मिली.  

ADVERTISEMENT

PlayUnmute

Loaded: 0.17%Fullscreen

यह घटना ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना इलाके की चिपियान चौकी की है. मृतक योगेश के भाई जितेंद्र ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसकर्मियों ने भाई को छोड़ने के लिए पांच लाख रुपयों की डिमांड की थी. 

इस मामले में संज्ञान लेते हुए बिसरख पुलिस थाने में केस दर्ज किया जा रहा है. इसके साथ ही पुलिस चौकी पर तैनात सभी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है. मृतक के शव का पंचनामा की कार्रवाई मजिस्ट्रेट द्वारा कराई जा रही है. साथ ही डॉक्टरों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी कराने के लिए कहा गया है. 

सम्बंधित ख़बरें

‘PAK आर्मी कैंप में रहती थीं सीमा हैदर’, ऑडियो में पाकिस्तानी शख्स का दावा 

नोएडा में CNG पंप पर विवाद, युवक को पीट-पीटकर मार डाला
नोएडा में CNG पंप पर लाइन में लगने को लेकर विवाद, दबंगों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला  

मामले की जांच करने पहुंची टीम.
नाबालिग साली के साथ किराए के रूम में रह रहा था जीजा, दोनों ने उठाया खौफनाक कदम 

कुणाल शर्मा की लाश बुलंदशहर में गंगनहर के किनारे मिली थी
गुमशुदगी, अपहरण और नहर किनारे लाश… कुणाल शर्मा मर्डर केस में BJP विधायक ने पुलिस पर उठाए सवाल 

पानी टंकी में मिली महिला की लाश
गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में पानी टंकी में मिली महिला की लाश, पति फरार 

युवक ने पुलिस चौकी में किया सुसाइड: पुलिस

वहीं नोएडा पुलिस की एक अधिकारी ने बताया कि मृतक योगेश चिपियाना की एक बैकरी में काम करते थे. शुरुआती जांच में जो अबतक पता चला है कि उनकी एक सहकर्मी द्वारा आरोप लगाए गए थे. उसके बाद उन्हें पुलिस चौकी में पूछताछ के लिए बुलाया गया था. उन्होंने आज सुबह 10 बजे के आसपास सुसाइड कर लिया. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *