मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस वीकेंड से दिल्ली में भी लू की शुरुआत हो रही है. 18 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है और दिन में तेज़ सतही हवाओं और लू के साथ आसमान मुख्यतः साफ़ रहेगा यानी चिलचिलाती धूप रहेगी.

नई दिल्ली,- 16 मई 2024,
- (अपडेटेड 16 मई 2024, 2:25 PM IST)
देश की राजधानी दिल्ली में गर्मी तेजी से बढ़ रही है. यहां का तापमान 42 डिग्री का आंकड़ा पार कर चुका है और जल्द ही ये 45 डिग्री से आगे बढ़ने वाला है और इस सीजन में पहली बार लू भी सताने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत और बिहार में लू चलने की संभावना है और 18 मई, 2024 से पूर्वी और मध्य भारत में लू चलने की संभावना है.
दिल्ली में हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, इस वीकेंड से दिल्ली में भी लू की शुरुआत हो रही है. 18 मई को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है और दिन में तेज़ सतही हवाओं और लू के साथ आसमान मुख्यतः साफ रहेगा यानी चिलचिलाती धूप रहेगी. शनिवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि दिल्ली में अब तक तापमान 42 डिग्री के कुछ पार जा चुका है.
सम्बंधित ख़बरें

केरल में समय से पहले मॉनसून की एंट्री, गर्मी से मिलेगी राहत! बारिश को लेकर IMD ने दी ये जानकारी

जैसलमेर में 44 डिग्री, दिल्ली-NCR में 42 पार पहुंचा तापमान… अगले 5 दिन हीटवेव का अलर्ट

पंजाब-हरियाणा समेत इन राज्यों में लू का सितम, तमिलनाडु-कर्नाटक में आंधी-बारिश का अलर्ट

बंगाल की खाड़ी में बदल रहा मौसम, बढ़ रही गर्मी… कैसे आएगा मॉनसून?

दिल्ली-यूपी में वीकेंड पर बढ़ेगा गर्मी का सितम, IMD ने लखनऊ समेत इन शहरों में जारी किया लू का अलर्ट
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज

इसके बाद रविवार को भी दिन के समय तेज हवाएं चलेंगी. जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रह सकता है. आज की बात करें तो दिल्ली का अधिकतम तापमान 43 पहुंच सकता है जबकि न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा. आज भी आसमान साफ नजर आ रहा है.
ADVERTISEMENT
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
क्या होती है हीटवेव?
हीटवेव वो समय अवधि है जब गर्मी के सीजन में अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक हो जाता है. आमतौर पर मार्च से जून के बीच हीटवेव की स्थिति बनती है. बहुत कम होता है जब जुलाई तक हीटवेव की स्थिति बनी रहे.
आईएमडी के मुताबिक, मैदानी इलाकों में किसी भी स्टेशन पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा होता है तब हीटवेव की स्थिति बनती है. बता दें, किसी भी इलाके में तापमान जब वहां के सामान्य तापमान से 4.5 डिग्री ज्यादा होता है तो हीटवेव घोषित की जाती है.