मुजफ्फरनगर पुलिस ने महिला की हत्या करने के आरोप में प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि मृतक महिला से उसके अवैध संबंध थे. लेकिन पिछले कुछ समय से वह उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रही थी. इससे परेशान होकर उसने महिला की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध संबंध और ब्लैकमेलिंग के चलते एक शख्स ने प्रेमिका की हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के पति के शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 

दरअसल, 15 मार्च को बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव की रहने वाली एक महिला की हत्या अवैध संबंधों के चलते सहारनपुर के रहने वाले उसके प्रेमी राशिद ने कर दी थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि मृतक महिला से उसके अवैध संबंध थे. लेकिन पिछले कुछ समय से वह उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग कर रही थी. इससे परेशान होकर उसने महिला की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें- अवैध संबंध में तीन लोगों का मर्डर, दो दिनों तक पत्नी और बेटा-बेटी के लाश के साथ सोता रहा शख्स

सम्बंधित ख़बरें

देवरिया में महिला ने अपनी पति के ऊपर फेंका खौलता हुआ पानी (सांकेतिक फोटो)
पति के अवैध संबंध का पता चला तो मायके लेकर पहुंच गई, सोते समय फेंका खौलता पानी, साले-ससुर ने भी पीटा 

लखनऊ में अवैध संबंध में हत्या
अवैध संबंध में पत्नी और दो बच्चों की हत्या, दो दिनों तक लाश के साथ सोता रहा शख्स  

बिजनौर: पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी मौसा
अवैध संबंध, शादी का दबाव और डायरी… बिजनौर में युवती की हत्या के मामले में मौसा गिरफ्तार  

पत्नी के मुंह में पिस्टल डालकर दबा दी ट्रिगर… पति के अवैध संबंध का विरोध करना पड़ा महंगा 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
अवैध संबंध…, युवक को चाकू गोदकर की हत्या, इनामी आरोपी MP से गिरफ्तार  

‘महिला का शव सहारनपुर के जूनागढ़ी से हुआ बरामद’

एसपी (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने बताया कि 15 मार्च को थाना बुढ़ाना के गांव मंदवाड़ा की रहने वाली एक महिला का शव सहारनपुर के जूनागढ़ी से बरामद हुआ था. इसके बाद उसके पति के तहरीर पर हत्या का मुकदमा थाना बुढ़ाना पर दर्ज किया गया और घटना के अनावरण के लिए एक टीम गठित की गई. इसके बाद पुलिस टेक्निकल एविडेंस कलेक्ट किए और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए.

ADVERTISEMENT

‘3 लाख रुपये के लिए कर रही थी ब्लैकमेलिंग’

इसके बाद शनिवार को थाना बुढ़ाना पुलिस ने आरोपी राशिद को सहारनपुर से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने हत्या की बात और अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि महिला के साथ उसका अवैध संबंध था. महिला पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रही थी. महिला को उसने पहले एक लाख पचास हजार रुपये दे चुका था. मगर, अब वह तीन लाख रुपये मांग रही थी.

‘आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया जेल’

इससे परेशान होकर उसने महिला को बहला-फुसला कर बाइक से सहारनपुर लेकर गया और वहां गमछा से गला घोट कर हत्या कर दी. फिलहाल, आरोपी हत्या में प्रयोग की गई बाइक और गमछा को बरामद कर लिया गया है. वहीं, आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *