
नई दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा के कैश कांड में आज लोकसभा की एथिक्स कमिटी की पहली बैठक होनी है। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक आज दोपहर 12 बजे होना तय हुई है। जानकारी के अनुसार, इस बैठक में इस मामले के शिकायतकर्ता भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई अपने बयान दर्ज करा सकते हैं। बता दें कि बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि टीएमसी की सांसद ने एक बिजनेसमैन से पैसे लेकर संसद में सवाल पूछे थे। दुबे ने जिस व्यापारी का नाम लेकर आरोप लगाए थे, उसने भी आरोपों को स्वीकार कर लिया था।