
हार्दिक (Hardik): वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया को अपना अगला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ के मैदान पर खेलना है। टीम इंडिया अपना चौथा मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान पर खेली थी और इस मैच में टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि, इस मुकाबले में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) खेलते हुए नजर नहीं आए थे।जबकि अब खबर आ रही थी वह इंग्लैंड के खिलाफ भी मुकाबले से बाहर हो सकते हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) हार्दिक पांड्या के रिप्लेसमेंट के बारे में सोच सकते हैं और वह युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dubey) को बतौर रिप्लेसमेंट टीम में शामिल कर सकते

वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी करने के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके बाद वह टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अभी ऐसा माना जा रहा है की हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से फिट होने में अभी काफी समय लग सकता है।
जिसके चलते हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या की जगह शानदार फार्म में चल रहे युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे को बतौर रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम इंडिया के साथ जोड़ सकते हैं। हालांकि, बीसीसीआई और टीम इंडिया की तरफ से ऐसी कोई खबर नहीं आई है।
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शिवम दुबे
बात करें अगर युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे की तो आईपीएल 2023 (IPL 2023) में शिवम दुबे का बेहतरीन प्रदर्शन रहा था। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की तरफ से खेलते हुए शिवम दुबे ने 16 मैचों की 14 पारियों में 37 की औसत से 411 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 160 का रहा था और उनके बल्ले से तीन अर्थशतक भी निकले थे।वहीं, शिवम दुबे भारतीय टीम के लिए एक वनडे और 19 T20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं। टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने टीम इंडिया के लिए 152 रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 6 विकेट झटके हैं। बता दे कि, टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के काफी करीबी भी माने जाते हैं। क्योंकि, शिवम दुबे काफी लंबे समय से आईपीएल में धोनी की कप्तानी में खेलते हुए नजर आ रहे हैं।