इंटरनेशनल : क्रिकेट आज ग्लोबल स्पोर्ट्स बनने की कगार पर है। आज दुनिया में लगभग 100 से अधिक देश क्रिकेट का खेल खेलते है। ऐसे में हमने इंटरनेशनल लेवल पर काफी बार दो सगे भाईयो को एक ही टीम से खेलते हुए देखा है। हमे अक्सर इरफान पठान और यूसुफ पठान, पाकिस्तान क्रिकेट टीम में मौजूद उमर अकमल और कामरान अकमल, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम में शॉन मार्श और मिच मार्श, साउथ अफ्रीका की टीम में मॉर्केल भाई के उदाहरण याद आते है लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे खिलाड़ियों के सगे भाई के बार में बताएंगे जो जल्द ही अपने-अपने देश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाला है।
रोहित रायडू

29 वर्षीय रोहित रायुडू टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी अंबाती रायुडू के छोटे भाई है। रोहित रायडू घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद से खेलते है। रोहित रायडू के डोमेस्टिक वनडे क्रिकेट के आंकड़े काफी शानदार है। उन्होंने अब तक खेले 35 लिस्ट ए मुकाबलों में 48.44 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 1405 रन बनाए है। ऐसे में अगर रोहित रायडू के 1 से 2 सीजन और इसी तरह के जाते है तो उन्हे टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल लेबल पर खेलने का मौका मिल सकता है।

मोहम्मद कैफ

26 वर्षीय मोहम्मद कैफ मोहम्मद शमी के सगे भाई है। मोहम्मद शमी के सगे भाई मोहम्मद कैफ ने हाल ही में बंगाल से घरेलू क्रिकेट खेलना शुरू किया है। मोहुनैन शाहहम्मद कैफ ने अब तक बंगाल से केवल 2 लिस्ट ए मैच खेले है लेकिन इन दोनो ही मुकाबलों में उनकी गेंदबाजी काफी शानदार रही। इसी चीज को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि आने वाले समय में मोहम्मद शमी के साथ-साथ उनके भाई मोहम्मद कैफ भी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए दिखाई दे सकते है।

19 वर्षीय हुनैन शाह पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह के छोटे भाई है। हुनैन शाह ने हाल ही में अपनी रफ्तार को लेकर इंटरनेशनल मीडिया से लेकर पाकिस्तानी मीडिया में काफी सुर्खियां बतौर रहे है। ऐसा माना जाता है कि हुनैन शाह 160 Kmph की रफ्तार से गेंदबाजी करते है। अब तक हुनैन शाह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8 मुकाबले खेले और उसमें उन्होंने 17 विकेट हासिल किए है। हुनैन शाह के प्रदर्शन और रफ्तार को देखकर लगता है कि वो जल्द से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए अपना डेब्यू कर सकते है।

राघव धवन

टीम इंडिया के लिए खेल चूके ऋषि धवन के भाई राघव धवन भी हिमाचल प्रदेश से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए। राघव धवन ने अब तक घरेलू क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश के लिए 24 फर्स्ट क्लास मुकाबले, 8 लिस्ट ए मुकाबले खेले है। अगर राघव धवन आने वाले 1 से 2 सीजन में अपने बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन दिखाते है तो उन्हे टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है।

बिल्ली रूट

31 वर्षीय बिल्ली रूट इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के भाई है। बिल्ली रूट ने अब तक फर्स्ट क्लास में 67 मुकाबले खेल लिए है। वही लिस्ट ए मुकाबलों में बिल्ली ने 45 मुकाबले खेले है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बिल्ली ने 7 शतक लगाए हुए है। अगर बिल्ली अगले वर्ष होने वाले काउंटी सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर शामिल होते है तो बिल्ली को इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *