
संजू सैमसन (Sanju Samson): वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने 5 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में जीत हासिल कर ऐसा करने वाली वर्ल्ड कप 2023 की पहली टीम बन गई है.इस शानदार प्रदर्शन के वजह से टीम इंडिया और उसके फैन काफी ज्यादा खुश नज़र आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन और उनके फैंस काफी ज्यादा नाखुश नज़र आ रहे हैं. दरअसल, संजू सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिलने से उनके फैंस और वो काफी ज्यादा नाखुश नज़र आ रहे हैं और अब संजू पूरी तरह से टूटते हुए नज़र आ रहे हैं.
संजू सैमसन एक शानदार खिलाड़ी माने जाते हैं और उन्होंने अपने करियर में टीम इंडिया के लिए कई बार शानदार पारियां खेली है लेकिन इसके बावजूद भी उनको वर्ल्ड कप 2023 में मौका नहीं दिया गया है जिसके बाद से वो काफी ज्यादा निराश हो गए हैं.
संजू सैमसन के बल्ले को लगा जंग!
संजू सैमसन वर्ल्ड कप टीम में मौका नहीं मिलने के गम में अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से उनके फैंस कह रहे हैं कि लगता है संजू सैमसन के बल्ले में जंग लग गया है.
अब टीम इंडिया में नहीं मिलेगा मौका!
संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम के पास पहले से ही केएल राहुल और ईशान किशन जैसे धांसू विकेटकीपर बल्लेबाज हैं जो अपने प्रदर्शन के दम पर लगातार टीम इंडिया को जीत दिला रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ संजू सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और इसी वजह से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उनको अब भारतीय टीम में शायद ही दुबारा मौका मिलेगा.
संजू सैमसन को टीम इंडिया में फिर से वापसी करने के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और अगर संजू सैमसन ऐसा नहीं कर पाते हैं तो उनकी वापसी मुश्किल हो जाएगी.
सैयद मुश्ताक 2023 में बेहद ख़राब है संजू सैमसन का प्रदर्शन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में संजू सैमसन के प्रदर्शन पर नज़र डाले तो उन्होंने अब तक 7 मुकाबले खेले हैं जिसमें 19 की औसत से केवल 138 रन बनाए हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन ने 7 मुकाबलों में से केवल 2 मुकाबलों में अर्धशतकीय पारी खेली है.