Elvish Yadav Rave Party: रेव पार्टी में अब तक आपने ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में सुना होगा. लेकिन नोएडा की एक रेव पार्टी में नशे के लिए सांपों के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था. जांच आगे बढ़ी तो जिस शख्स का नाम सामने आया वो कोई और नहीं बल्कि बिग बॉस का विजेता एल्विश यादव निकला. यहां कुछ ऐसे सांपों की जानकारी दी गई जो बेहद विषैले माने जाते हैं.

Snake Venom and elvish yadav case: एल्विश यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है.अभी तक दुनिया उन्हें बिग बॉस विजेता के तौर पर जान रही थी. लेकिन अब उनकी पहचान रेव पार्टी ऑर्गेनाइजर, नशे का सौदागर, सांपों के जहर के सप्लायर तौर पर हो रही है. अभी यह साफ नहीं है कि रेव पार्टी में किस सांप के जहर का इस्तेमाल किया जा रहा था. इन सबके बीच नोएडा पुलिस ने एक एल्विश खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी नोएडा पुलिस ने की है. इस मामले के सामने आने के बाद बीजेपी सांसद मेनका गांधी ने उन्हें किंगपिन तक बता डाला और सजा की मांग की. यह बात अलग है कि एल्विश यादव की सफाई भी आई है. अपनी सफाई में दूसरे किसी आरोपी की तरह उन्होंने कहा कि वो बेकसूर हैं और उन्हें फंसाने की कोशिश की जा रही है.रेव पार्टी में वैसे तो आपने ड्रग्स के इस्तेमाल के बारे में सुने ही होंगे.लेकिन नोएडा पुलिस ने जिस जगह पर छापेमारी की थी वहां से 9 सांप और 20 मिली लीटर जहर की बरामदगी की गई है. इन सबके बीच बताएंगे कि वो कौन से सांप हैं जो सबसे अधिक जहरीले होते हैं.
ये हैं दुनिया के सबसे जहरीले सांप
- किंग कोबरा, दुनिया का सबसे विषैला सांप (दक्षिण अफ्रीका और दक्षिण एशिया)
- भारतीय करैत दूसरे नंबर पर (भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका)
- रसेल वाइपर(भारत, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका, पाकिस्तान)
- सॉ स्केल्ड वाइपर (इक्वेटर के पास दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण पश्चिम एशिया)
- पिट वाइपर (पूर्वी यूरोप, एशिया, जापान)
- बैंडेड करैत (भारत, चीन)