वाईएमए का आरोप है कि निर्दलीय उम्मीदवार की ये टिप्पणियां बहुसंख्यक मिजो और अल्पसंख्यक ब्रू समुदाय के लोगों के बीच जातीय तनाव को बढ़ा सकती हैं।

मिजोरम में यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) ने निर्दलीय उम्मीदवार लालरमदिनग्नघेटी की कथित तौर पर जातीय टिप्पणी के लिए उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। एक अधिकारी ने बृहस्पितवार को यह जानकारी दी।
मामित के पुलिस अधीक्षक लालथंगपुई पुलामते ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वाईएमए के मामित उपमुख्यालय ने मामित और डंपा विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार लालरमदिनग्नघेटी के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए बुधवार को शिकायत दर्ज कराई है।
वाईएमए का आरोप है कि निर्दलीय उम्मीदवार की ये टिप्पणियां बहुसंख्यक मिजो और अल्पसंख्यक ब्रू समुदाय के लोगों के बीच जातीय तनाव को बढ़ा सकती हैं। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज किया जाना है। संगठन ने अपनी शिकायत में कहा कि हाल ही में विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर प्रसारित वीडियो में लालरमदिनग्नघेटी ब्रू लोगों के बीच प्रचार करती हुई दिखाई दे रही हैं।
शिकायत के मुताबिक, प्रचार के दौरान उन्होंने कथित तौर पर एक बयान दिया, जिससे मिजो और ब्रू लोगों के बीच जातीय तनाव भड़क सकता है। वीडियो में लालरमदिनग्नघेटी ने यह भी कहा कि वह ब्रू लोगों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।
इस बीच, लालरमदिनग्नघेटी और जोरमथार समूह के नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर मिजो लोगों से माफी मांगी और कहा है कि महिला उम्मीदवार का मकसद जातीय तनाव भड़काना नहीं बल्कि ब्रू समुदाय के लोगों के प्रति चिंता व्यक्त करना था ताकि सांप्रदायिक सद्भभाव सुनिश्चित किया जा सके।
(बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)