Israel-Hamas War Update: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लगभग एक महीने बीतने जा रहे हैं. दोनों तरफ हमले अब भी जारी हैं. इजरायल ने हमास के अंत की कसम खाई है. वहीं, हमास पीछे हटने को तैयार नहीं है. युद्ध में अब तक हजारों निर्दोष जान गंवा चुके हैं.

Israel-Hamas War Update: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को लगभग एक महीने बीतने जा रहे हैं. दोनों तरफ हमले अब भी जारी हैं. इजरायल ने हमास के अंत की कसम खाई है. वहीं, हमास पीछे हटने को तैयार नहीं है. युद्ध में अब तक हजारों निर्दोष जान गंवा चुके हैं. इस बीच खबर आई है कि इजरायल ने हमास के टॉप लीडर हनियेह को निशाना बनाया है. इजरायली सेना ने आतंकी सरगना के घर पर मिसाइल दागी है.
आतंकी सरगना के ठिकाने पर हमला
हमास से संबद्ध अल-अक्सा रेडियो ने बताया कि इजरायल रक्षा बल (आईडीएफ) के ड्रोन ने शनिवार को गाजा में आतंकवादी समूह के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हानियेह के घर पर एक मिसाइल दागी. हालांकि, हनियेह हमले के समय मौजूद नहीं था. वह 2019 से गाजा पट्टी में नहीं है और तुर्की, कतर और ईरान के बीच यात्रा करता रहा है. इससे पहले खबर आई थी कि हनियेह तेहरान में स्थानांतरित हो गया है. आईडीएफ ने अभी तक मिसाइल हमले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. किसी के हताहत होने या घायल होने की भी कोई खबर नहीं है.
बिगड़ते जा रहे हालात
इजराइल की बमबारी और जमीनी हमलों के कारण फलस्तीन में बढ़ती मृतक संख्या और गहराते मानवीय संकट को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं. अस्पतालों का कहना है कि इजराइली घेराबंदी के कारण दवाओं और ईंधन की कमी के चलते उनकी व्यवस्था ढहने के कगार पर है. संयुक्त राष्ट्र ने शुक्रवार को बताया कि गाजा के करीब 15 लाख लोगों या 70 प्रतिशत आबादी को अपने घर छोड़कर भागना पड़ा है.
खाने का संकट
फिलीस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी के गाजा निदेशक थॉमस व्हाइट ने कहा कि गाजा में औसत व्यक्ति इस समय प्रतिदिन दो ब्रेड पर जी रह रहा है. जिनमें से अधिकतर संयुक्त राष्ट्र के भंडार में मौजूद आटे से बने हैं. उन्होंने कहा कि पेयजल की मांग भी बढ़ रही है.
इजरायल ने नहीं मानी अमेरिका की बात
बता दें कि इस युद्ध का अभी हल निकलता नहीं दिख रहा है. इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिका की बात को भी सिरे से नकार दिया है. अमेरिका चाहता था कि युद्धविराम लागू कर गाजा में और मदद की आपूर्ति संभव बनाई जाए. आम नागरिकों की रक्षा के लिए युद्ध को मानवीय आधार पर कुछ देर रोका जाए. इजरायल ने अमेरिका की को नकारते हुए कहा कि जब तक हमास करीब 240 बंधकों को आजाद नहीं कर देता, तब तक कोई अस्थायी संघर्ष विराम नहीं होगा.
क्या कहा अमेरिका ने?
अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन युद्ध शुरू होने के बाद तीसरी बार इजरायल गए. उन्होंने दक्षिणी इजरायल में सात अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए नृशंस हमले के बाद उसे कुचलने की इजरायल की मुहिम के प्रति अपना समर्थन दोहराया. उन्होंने गहराते मानवीय संकट से निपटने के लिए युद्ध कुछ देर के लिए रोकने के अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाडइन के आह्वान को भी दोहराया.
इजरायल ने तेज किया हमला
गाजा सिटी पर इजराइली बलों की घेराबंदी और हवाई हमले जारी हैं. ‘अल जजीरा’ टीवी ने बताया कि गाजा सिटी के एक स्कूल में शुक्रवार को किए गए हमले में कई लोग हताहत हुए है. गाजा में अस्पताल निदेशकों ने कहा कि उत्तरी गाजा में तीन अस्पतालों के प्रवेश द्वार पर उस समय हमले हुए, जब अस्पतालकर्मी घायलों को दक्षिण की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे थे. स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किद्रा ने कहा कि गाजा के शिफा अस्पताल के बाहर कम से कम 15 लोग मारे गए और 60 घायल हो गए. ‘इंडोनेशियन’ अस्पताल के निदेशक ने बताया कि अस्पताल के बाहर हुए हमले में कम से कम 50 अन्य लोग हताहत हुए.
हमास के लड़ाकों पर पैनी नजर
इजराइली सेना ने कहा कि उसके विमान ने शुक्रवार को एक एम्बुलेंस पर हमला किया जिसका इस्तेमाल हमास के लड़ाके हथियार ले जाने के लिए कर रहे थे. इन दावे की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी. यह स्पष्ट नहीं है कि यह हमला शिफा अस्पताल पर हुए हमले से जुड़ा है या नहीं.
हिजबुल्ला ने दी धमकी
लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के नेता ने कहा कि सीमा पार लड़ाई ‘‘युद्ध में तब्दील’’हो चुकी है. हिजबुल्ला नेता हसन नसरल्ला ने क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य तैनाती का जिक्र करते हुए कहा कि “भूमध्य सागर में आपके बेड़े… हमें नहीं डरा सकेंगे. हिजबुल्ला सभी विकल्पों के लिए तैयार है.” नसरल्ला ने कहा कि उसकी ताकतवर मिलिशिया सीमा पर इजराइल के साथ अभूतपूर्ण लड़ाई में जुटी हुई है. उसने क्षेत्र में संघर्ष और तेज होने की धमकी भी दी. भाषण में नसरल्ला ने यह घोषणा नहीं की कि क्या हिजबुल्ला इजराइल-हमास युद्ध में पूरी तरह से शामिल हो रहा है. उसने धमकी दी कि लेबनान-इजराइल सीमा पर लड़ाई अब तक देखे गए स्तर तक ‘सीमित नहीं’ रहेगी.
10 हजार से ज्यादा मौत
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा में अब तक 9,200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो तिहाई महिलाएं एवं नाबालिग हैं. इस युद्ध में इजराइल के 1,400 से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से अधिकतर की मौत हमास के शुरुआती हमले में हुई थी.