विश्व कप का 38वां मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। श्रीलंका के लिए यह मैच करो या मरो वाला होगा। वहीं, बांग्लादेश की टीम जीत के साथ दो अंक हासिल करना चाहेगी। श्रीलंका सात मैच में दो जीत के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश सात मैच में दो जीत के साथ नौवें पायदान पर है।

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मुकाबले पर बारिश या आंधी-तूफान का साया नहीं है, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण ने खिलाड़ियों की समस्या को बढ़ा दी है। वायु प्रदूषण के कारण सोमवार को होने वाले मुकाबले पर संदेह मंडरा रहा है। यह देखना होगा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाती है या नहीं। राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर जहरीली धुंध की मोटी परत छा गई है, जिससे दोनों टीमों को कम से कम एक बार अपना अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) गंभीर श्रेणी में है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब
गुरुवार (दो नवंबर) से ही एक्यूआई 400 से ऊपर बना है। वायु गुणवत्ता प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली के अनुसार मंगलवार तक इसके गंभीर बने रहने की संभावना है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार रविवार सुबह एक्यूआई 457 रहा। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने स्पष्ट कर दिया है कि मैच के बारे में फैसला मैच वाले दिन ही किया जाएगा। सोमवार को मैच अधिकारी वायु गुणवत्ता की जांच करेंगे।

क्या कहता है आईसीसी का नियम?
आईसीसी के खेल की परिस्थितियों से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के अनुसार, ”अगर किसी भी समय अंपायर इस बात पर सहमत होते हैं कि मैदान, मौसम या रोशनी या कोई अन्य परिस्थितियां खतरनाक या अनुचित हैं, तो वे तुरंत खेल को निलंबित कर देंगे या खेल शुरू करने की अनुमति नहीं देंगे।”

2017 में मास्क पहनकर उतरे थे लंकाई खिलाड़ी
यह पहली बार नहीं है, जब श्रीलंका को दिल्ली के वायु प्रदूषण से जूझना पड़ा है, इससे पहले खिलाड़ियों को 2017 में टेस्ट सीरीज के दौरान मास्क पहनना पड़ा था और मैच के दौरान कुछ खिलाड़ियों को उल्टी भी होने लगी थी। शुक्रवार को, बांग्लादेश के टीम निदेशक खालिद महमूद ने खुलासा किया कि कई क्रिकेटरों को खांसी की शिकायत हुई। शहर में बाहर निकलने के कारण प्रबंधन को पहला अभ्यास सत्र रद्द करना पड़ा। उस दिन हवा की गुणवत्ता और खराब होकर “अति गंभीर” श्रेणी में पहुंच गई थी।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदॉय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

श्रीलंका: कुसल मेंडिस (कप्तान/विकेटकीपर), कुसल परेरा, पथुम निसांका, दुष्मंथा चमीरा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलालगे, कसून रजिता, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *