
नई दिल्ली: ‘राजा हिंदुस्तानी’ 1996 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसकी गिनती अभी भी ‘डीडीएलजे’, ‘शोले’, ‘गदर’ और ‘मुगल-ए-आजम’ जैसी बॉलीवुड की टॉप 10 फिल्मों में होती है, लेकिन आपको पता है कि फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ (Raja Hindustani) की पांच रिलीज डेट थीं, यानी वह 5 बार रिलीज हुई थी
Aamir Khan Movie Unknown Facts: 25 बरस पहले भारत में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म रिलीज हुई थी, जो ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘गदर’, ‘मुगल-ए-आजम’ के स्तर की फिल्म है | फिल्म का क्रेज ऐसा था कि मेकर्स ने इसे 5 बार रिलीज किया था जो सिनेमा के इतिहास की अनोखी एकमात्र घटना है | आमिर खान की यह फिल्म उनकी शुरुआती 25 फिल्मों के बिजनेस से दोगुने से ज्यादा कमाई कर गई थी |

डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने ‘लहरें’ से बातचीत में ‘राजा हिंदुस्तानी’ को लेकर कहा, ‘क्या आप यकीन कर सकते हैं कि यह सिनेमा के इतिहास की पहली फिल्म है जो देश-दुनिया में पांच अलग-अलग तारीखों में रिलीज हुई थी | फिल्म की 15 नवंबर को रिलीज तय थी, लेकिन इसे लेकर जो दीवानगी थी उससे मैं हैरान रह गया | यह उस साल की महत्वपूर्ण फिल्म थी. हिट फिल्म ‘लुटेरे’ के बाद यह मेरी दूसरी फिल्म थी.’|

धर्मेश दर्शन ने आगे बताया, ‘आमिर खान बड़े एक्टर हैं. उन्होंने कहा कि मैंने 88 में काम करना शुरुआत किया, अब यह 1997 है. मैंने 25 फिल्में की हैं, जिनकी कमाई को डबल कर दिया जाए, तो भी ‘राजा हिंदुस्तानी’ का कलेक्शन ज्यादा होगा

धर्मेश दर्शन बोले, ‘राजा हिंदुस्तानी’ 11 नवंबर सोमवार को कुछ जगहों पर रिलीज हुई | एग्जिबिटर ने मांग की कि इसे सोमवार को रिलीज करो | फिल्म को लेकर क्रेज बढ़ा, तो और ज्यादा सिनेमाघरों ने इसे मंगलवार को रिलीज करने की डिमांड कर दी | राजश्री और यश अंकल (यश चोपड़ा) रिलीज पर ध्यान दे रहे थे | बुधवार और गुरुवार को यह और कई जगह रिलीज हुई |

राजा हिंदुस्तानी’ जैसी बड़ी फिल्म की यह नियति थी कि इसकी 5 रिलीज डेट हुईं | फिल्म का संगीत बहुत पॉपुलर हुआ, जिसे नदीम-श्रवण ने तैयार किया था | रमेश तौरानी इसकी मार्केटिंग में बेहतरीन थे |

बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, ‘राजा हिंदुस्तानी’ 5.75 करोड़ रुपये में बनी थी, जिसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस से 76.34 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था | धर्मेश दर्शन ने अपने करियर में सिर्फ 7 फिल्में कीं, जिनमें लुटेरे, ‘राजा हिंदुस्तानी’, मेला, धड़कन, हां..मैंने भी प्यार किया है, बेवफा, आप की खातिर शामिल हैं | इनमें राजा हिंदुस्तानी सबसे बड़ी हिट है |