इस्लामाबाद । पाकिस्तान के कराची में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लग जाने से 11 लोगों की जलकर मौत हो गई, जब‎कि 20 से अ‎धिक लोगों के जख्मी होने के समाचार ‎मिले हैं। कराची के पूर्वी जिले के उपायुक्त अल्ताफ शेख ने मीडिया को घटना की जानकारी देते हुए कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि बुरी तरह से जलने के कारण कई लोगों को तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि ‎फिलहाल तो आग बुझा दी गई है और राशिद मिन्हास रोड पर मल्टी स्टोरी शॉपिंग मॉल में कूलिंग ऑपरेशन चल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी। उधर राहत एवं बचाव कर्मियों ने संकेत दिया कि आग मॉल की छत पर स्थित एक खराब जनरेटर से लगी थी।
वहीं दक्षिणी सिंध प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मकबूल बकर ने इस घटना की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं और कहा है कि सरकार इस त्रासदी के लिए जिम्मेदार लोगों के लिए जवाबदेही और सजा सुनिश्चित करेगी। यहां उल्लेखनीय है कि एक आधिकारिक रिपोर्ट से पता चला कि आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक संरचनाओं सहित कराची की सभी इमारतों में से 90 प्रतिशत में आग की रोकथाम, अग्निशमन प्रणाली और आग से बाहर निकलने की सुविधाओं का अभाव पाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *