बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट सऊदी अरब के जेद्दा में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के आठवें दिन पहुंची। आलिया ने कार्यक्रम में रणबीर कपूर सहित कई विषयों पर खुलकर बात की। इसके साथ ही उन्होंने डियर जिंदगी के सेट पर शाहरुख खान के साथ अपने पहले शॉट के बारे में भी बातचीत की। आलिया ने किंग खान के साथ अपने काम के अनुभव को साझा किया।

आलिया भट्ट और शाहरुख खान ने फिल्म डियर जिंदगी में अहम भूमिका निभाई है। आलिया ने शाहरुख के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया, ‘शाहरुख को वास्तव में रिहर्सल करना पसंद है। इसलिए एक दिन पहले हम बैठे और हमने कई बार सीन के बारे में बात की और मुझे याद है कि सुहाना वहां थीं। वह नोट्स ले रही थीं, वह एक तरह से बहुत मेहनती थीं। अबराम भी वहां था और इधर-उधर भाग रहा था। हमने सीन को लेकर बात की और मैं बार-बार अंदर-बाहर कर रही थी। मैं शांत होने की कोशिश कर रही थी।’

शूटिंग के पहले दिन को याद करते हुए उन्होंने बताया, ‘जब हम सेट पर गए और हम एक साथ पहला शॉट कर रहे थे, मुझे लगता है कि मैं पूरी तरह से ब्लैंक हो गई थी, क्योंकि मुझे इस पर विश्वास नहीं हो रहा था। इसके बाद गौरी शिंदे को आना पड़ा। उन्होंने मेरे कान में बोला, तुम्हें शाहरुख खान को भूलना होगा, और फिर मैं ठीक थी। दरअसल, मेरे किरदार को एटीट्यूड देना था और मैं सोच रही थी ये कैसे करूं।’ 

किंग खान की तारीफ करते हुए आलिया भट्ट ने कहा, ‘मैं यह हमेशा कहती हूं कि वह बहुत उदार इंसान हैं। उनमें बहुत प्यार है और उनके साथ काम करना मेरे करियर की शुरुआत में ही है। वह हर किसी को कितना सम्मान देते हैं। वह हर किसी पर कितना ज्यादा ध्यान देते हैं।’

बता दें कि फिल्म डियर जिंदगी हमें जीवन में आने वाली कई परेशानियों और लोग उनसे कैसे निपटते हैं, इसकी एक झलक दिखाती है। फिल्म में पहली बार शाहरुख खान और आलिया भट्ट की जोड़ी देखने को मिली थी। यह फिल्म 2016 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *