Bigg Boss 17 Updates: बिग बॉस का इतिहास उठाकर देख लीजिए जब-जब सलमान खान किसी से खफा हुए है तो उन्होंने जमकर उस कंटेस्टेंट की क्लास लगाने में कोई कसर नहीं रखी और इस बार बारी है अभिषेक कुमार की.

Bigg Boss Latest Episode: बिग बॉस 17 के सबसे गुस्सैल, शॉर्ट टैम्पर्ड और हंगामेदार कंटेस्टेंट की बात करें तो अभिषेक कुमार (Abhishek Kumar) का नाम सबसे पहले लिया जाएगा. पहले ही दिन और पहले ही एपिसोड से रोजाना झगड़ने वाले और गुस्से से चर्चा में रहने वाले अभिषेक ने कुछ दिन तो खुद पर काबू किया लेकिन इस बार वो आपा खो बैठे तो कुछ ऐसा कर डाला कि अब ये उन्हीं पर भारी पड़ गया है.
अभिषेक कुमार ने अब कुछ ऐसा कर दिया है कि खुद सलमान खान वीकेंड का वार में उनकी क्लास लगाने वाले हैं. दरअसल, इस हफ्ते ईशा मालवीय संग उनका जबरदस्त झगड़ा हुआ जिसमे दोनों ने ही कुछ ऐसी बातें एक दूसरे के बारे मे कह डालीं जो शायद नेशनल टेलिविजन पर नहीं होनी चाहिए थे. मर्यादा को पार करते हुए अभिषेक ने ईशा को लेकर कुछ आपत्तिजनक कहा है जिससे सलमान खान काफी खफा हो गए हैं.
वीकेंड का वार में लगेगी क्लास
अब शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमे सलमान खान अभिषेक से काफी नाराज दिख रहे हैं. वो उन्हें बताते हैं कि वो कितना गलत हैं और जो उन्होंने ईशा को कहा वो उनके सामने कहा होता तो उन्हें निचोड़ कर रख देते.
अब इससे साफ है कि इस बार वीकेंड का वार कितना हंगामेदार होने वाला हैं. वहीं ये हफ्ता और भी खास तब हो जाएगा जब वाइल्ड कार्ड एंट्री होगी. इस हफ्ते घर में कोरियन सिंगर अउरा एंट्री लेने जा रहे हैं. अउरा ग्लोबली काफी फेमस हैं और पहले भी भारत में कॉन्सर्ट के लिए आ चुके हैं. उन्हें इंडिया काफी पसंद है और पहले ही शो में उनके आने की अटकलें थीं और अब ये कन्फर्म हो गया है.
हालाकि उनके आने से घर के माहौल में क्या फर्क आएगा और उनका खेल लोगों को कितना समझ आएगा ये फिलहाल उनकी एंट्री के बाद ही साफ होगा.