नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का वर्ल्ड कप 2023 में हाल बेहाल है. टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है. भारत, ऑस्ट्रेलिया से मैच गंवाने के बाद उसे अफगानिस्तान ने भी एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से रौंद दिया. इस हार के बाद से ही पाकिस्तान में हाहाकार मचा हुआ है. बाबर आजम से लेकर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, सब के खिलाफ पूर्व दिग्गज जमकर भड़ास निकाल रहे. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ पर निशाना साधा है. पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर अकरम ने पीसीबी को नसीहत देते हुए कहा कि कभी देश के बारे में भी सोच लिया कीजिए.

वसीम अकरम ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए पाकिस्तान की हार के लिए पीसीबी को जिम्मेदार ठहराया. अकरम ने पीसीबी प्रमुख जका अशरफ की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा, “अब अचानक चेयरमैन बने और आते ही सब बदलना शुरू कर दिया. आपने पीसीबी से लोगों को निकालकर अपने आदमी रखने शुरू कर दिए. आपको विदेशी कोच काफी पसंद था. कोई नहीं मिला तो ऑनलाइन ही रख लिया. अगली बार प्लीज आप लोग मेरे बढ़े हैं, अपने बारे में नहीं, बल्कि देश के बारे में पहले सोचें.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *