नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ इस रविवार को होने वाले वर्ल्ड कप मैच से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर आई है. हार्दिक पंड्या के टखने पर लगी चोट ठीक नहीं हुई है और वो विश्व कप के अगले दो मैच में नहीं खेलेंगे. इसका मतलब पंड्या रविवार को इंग्लैंड और फिर श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. भारतीय ऑलराउंडर 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और फिर नीदरलैंड के खिलाफ विश्व कप के आखिरी दो लीग मैचों के लिए ही उपलब्ध होंगे.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले हफ्ते पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में चोट लगने के बाद से हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है. मेडिकल टीम बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उन्हें ठीक होने के लिए कुछ और दिनों तक इंतजार करेगी. उनके मुंबई या कोलकाता में भारतीय टीम से जुड़ने की उम्मीद है. भारतीय टीम मैनेजमेंट पंड्या की वापसी में जल्दबाजी नहीं करना चाहता है. टीम को उम्मीद है कि वो आखिरी दो लीग मैच के लिए पूरी तरह फिट हो जाएंगे. इस विश्व कप में भारतीय टीम जीत की लय में है, ऐसे में टीम प्रबंधन सेमीफाइनल के लिए पूरी तरह से फिट पंड्या चाहता है.

हार्दिक पंड्या बीते 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच नहीं खेले थे और उन्हें इलाज के लिए बैंगलुरू स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में ले जाया गया था. जहां इंग्लैंड के विशेषज्ञ डॉक्टर की निगरानी में उनका इलाज हुआ था. शुरू में इस बात की संभावना जताई गई थी कि पंड्या इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए फिट हो जाएंगे लेकिन टेस्ट और स्कैन के बाद स्थिति बदल गई है.

IND vs ENG: टीम इंडिया का ‘इंग्लिश इम्तिहान’, शमी ने बढ़ाया रोहित का सिरदर्द, क्या देंगे दोस्त की कुर्बानी?

बता दें कि पंड्या को बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गेंदबाजी के दौरान टखने में चोट लग गई थी. लिटन दास के एक ड्राइव को पैर से रोकने के चक्कर में उनका टखना चोटिल हो गया था. इसके बाद वो लंगड़ाकर चल रहे थे. उन्हें काफी दर्द हो रहा था. फीजियो ने उनकी एंकल में पट्टी भी बांधी थी. इसके बावजूद वो गेंदबाजी नहीं कर पाए थे और उनके ओवर की बाकी बची गेंद विराट कोहली ने फेंकी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *