साउथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर क्विटन डि कॉक के बल्ले से एक और धमाकेदार पारी वर्ल्ड कप में देखने को मिली. बांग्लादेश के खिलाफ 140 गेंद पर 15 चौके और 7 आसमानी छक्के जमाते हुए इस धुरंधर ने 174 रन की तूफानी पारी खेल डाली. इस वर्ल्ड कप में यह डि कॉक के बल्ले से निकला तीसरा शतक है. अब तक टूर्नामेंट किसी दूसरे बैटर ने इतने शतक नहीं बनाए हैं. साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट पर 382 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके सामने बांग्लादेश 233 रन पर सिमट गया. डि कॉक को उनकी धमाकेदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

no alt provided

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *