
इजराइल और हमास (Israel-Hamas War) के बीच मिडल ईस्ट में चल रहे युद्ध की आहट अदाणी ग्रुप (Adani Group Stocks) के शेयरों पर भी पड़ती दिख रही है। ग्रुप की कंपनी अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports Share) के शेयर में अक्टूबर में अब तक करीब 6.5 प्रतिशत तक की गिरावट आई है।
अदाणी पोर्ट्स ने जोड़ी नयी कंपनी
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) के शेयर आज इसलिए भी खबरों में हैं, क्योंकि उसने उड़ानवत लीजिंग आईएफएससी लिमिटेड नाम से एक विमान लीजिंग सब्सिडरी कंपनी जोड़ी है।
अदाणी पोर्ट्स में 23 अक्टूबर को बीएसई फाईलिंग में बताया, “उड़ानवत लीजिंग की अधिकृत शेयर पूंजी 2.5 करोड़ रुपये रखी गई है। इसके तहत 2,50,00,000 करोड़ रुपये के शेयर 25,00,000 शेयर में बांटे गए है जिसके लिए प्रति शेयर मूल्य 10 रुपये है।”
गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले ग्रुप ने बताया कि उड़ानवत को विमान के स्वामित्व और लीजिंग की व्यावसायिक गतिविधि को पूरा करने के उद्देश्य से शामिल किया गया है।
आज 0.26 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ अदाणी पोर्ट्स का शेयर
इस बीच, अदाणी पोर्ट्स के शेयर (Adani Ports Share Today) आज अपने पिछले बंद 771.10 रुपये के मुकाबले मामूली तेजी के साथ 771.25 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान कंपनी का शेयर 1.6 प्रतिशत चढ़कर 783.30 रुपये तक पहुंच गया था। हालांकि, कारोबार के अंत में यह 0.26 प्रतिशत गिरकर 769.10 रुपये पर बंद हुआ।
आइयें जानते है अदाणी पोर्ट्स के शेयर का इस महीने का ट्रेंड
वैसे तो इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स में 7 फीसदी की बढ़त के मुकाबले पिछले छह महीनों में अदाणी पोर्ट्स के शेयर की कीमत में लगभग 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
एक समय ऐसा भी आया था जब अदाणी पोर्ट्स का शेयर 3 फरवरी, 2023 को अपने एक साल के सबसे नीचले स्तर 394.95 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, तब से कंपनी का शेयर 95 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।
वहीं, मासिक तौर पर अक्टूबर में अब तक अदाणी पोर्ट्स का स्टॉक 6 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क चुका है। मासिक आधार पर इस साल मार्च से कंपनी का शेयर हरे निशान में रहे है और अगर यह अक्टूबर में लाल रंग में समाप्त होता है, तो यह अपने सात महीने से हरे निशान में रहने की जीत का सिलसिला तोड़ देगा।
अक्टूबर में अब तक 55.15 रुपये कंपनी का शेयर
सितंबर, 2023 के आखिरी कारोबारी दिवस यानी 29 सितंबर को अदाणी पोर्ट्स का शेयर 824.25 रुपये पर बंद हुआ था। जबकि आज कंपनी का शेयर 769.10 रुपये पर बंद हुआ। इस लिहाज से इसमें अक्टूबर में अब तक 55.15 रुपये या 6.69 प्रतिशत की गिरावट आई है।
क्यों आ रही कंपनी के शेयर में गिरावट ?
एक्सपर्ट्स का मानना है कि अक्टूबर में अब तक स्टॉक के खराब प्रदर्शन के पीछे इजरायल-हमास युद्ध सबसे बड़े कारणों में से एक है। बता दें कि अदाणी पोर्ट्स नार्थ इज़राइल में स्थित हाइफ़ा पोर्ट का मालिक है।