
तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन बुधवार को एक टीवी संबोधन में इसराइल पर जमकर बरसे. अर्दोआन ने फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का भी बचाव किया |
अर्दोआन के इस हालिया रुख़ से उनकी सरकार और नेटो सदस्य देशों के बीच तनाव बढ़ सकता है. तुर्की से पश्चिमी देशों का तनाव पहले से ही बढ़ा हुआ है|
अर्दोआन बुधवार को तुर्की की संसद में अपनी जस्टिस एंड डिवेलपमेंट पार्टी के सांसदों को संबोधित कर रहे थे |
तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि इसराइल जानबूझकर गज़ा में आम नागरिकों पर हमला कर रहा है और बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं के साथ बुज़ुर्गों को मार रहा है |