
Kazakhstan: कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोस्टेंको खदान में 252 लोगों में से 208 को निकाल लिया गया है, जिनमें से 18 ने चिकित्सा सहायता मांगी है। स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे तक करीब 23 लोगों का पता नहीं चल पाया था।कजाखस्तान में इस्पात कंपनी आर्सेलर मित्तल तेमिरटौ की लक्जमबर्ग स्थित स्थानीय इकाई ने शनिवार को खदान में आग लगने से कम से कम 21 लोगों की मौत होने की बात कही है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि कोस्टेंको खदान में 252 लोगों में से 208 को निकाल लिया गया है, जिनमें से 18 ने चिकित्सा सहायता मांगी है।
स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजे तक करीब 23 लोगों का पता नहीं चल पाया था। कजाख राष्ट्रपति कासिम-जोमार्ट टोकायव ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अपने मंत्रिमंडल को आर्सेलरमित्तल तेमिरटौ के साथ निवेश सहयोग रोकने का आदेश दिया।
सरकार ने एक बयान में कहा कि वह देश की सबसे बड़ी इस्पात मिल का संचालन करने वाली कंपनी के राष्ट्रीयकरण के लिए एक सौदे को अंतिम रूप दे रही है। पिछले महीने प्रथम उप प्रधानमंत्री रोमन स्क्लियार ने संवाददाताओं से कहा था कि कजाखस्तान संभावित निवेशकों के साथ बातचीत कर रहा है जो मिल का अधिग्रहण कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल आर्सेलरमित्तल के निवेश दायित्वों को पूरा करने, उपकरणों को उन्नत करने और घातक दुर्घटनाओं के बाद श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफलता से नाखुश था।