
सनी देओल ने बॉलीवुड को कई बड़ी और यादगार फिल्में दी हैं। फिल्मों के साथ-साथ फैंस उन्हें फैमिली मैन के तौर पर भी काफी प्यार देते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल ने भाई बॉबी देओल के लिए एक बड़ी फिल्म कुर्बान कर दी थी।
HIGHLIGHTS
- जब सनी देओल ने भाई बॉबी देओल के लिए दी थी बड़ी कुर्बानी
- छोड़ दी थी राकेश रोशन की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
- शाह रुख खान-सलमान खान की चमक गयी थी किस्मत
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सनी देओल और बॉबी देओल दोनों ने ही 90 के दशक में खूब नाम कमाया। साल 2023 में एक बार देओल ब्रदर्स उसी दौर को वापस जी रहे हैं। एक तरफ जहां सनी देओल ने ‘गदर 2’ (Gadar 2)के साथ बॉक्स ऑफिस पर एक नया इतिहास लिखा, तो वही आश्रम जैसी सफल सीरीज देने के बाद अब बॉबी देओल जल्द ही रणबीर कपूर संग ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं।
सनी देओल ने छोड़ी थी ये ब्लॉकबस्टर फिल्म
सनी देओल ने घायल से लेकर घातक तक कई सफल और यादगार फिल्में अपने करियर में दी। कई ऐसी भी फिल्में हैं, जिनकी फर्स्ट च्वाइस तो सनी थे, लेकिन उन्होंने उन प्रोजेक्ट्स को ठुकरा दिया और बाद में वह मूवीज ब्लॉकबस्टर हो गयी। इन्हीं में से एक फिल्म है शाह रुख खान-सलमान खान (Salman Khan) स्टारर करण-अर्जुन, जो 1995 में रिलीज हुई थी।
IMDB ट्रीविया पेज पर छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये फिल्म शाह रुख-सलमान से पहले देओल ब्रदर्स यानी कि सनी और बॉबी देओल को ऑफर हुई थी। रिपोर्ट्स की मानें तो, शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल करण-अर्जुन नहीं, बल्कि कायनात था।
बॉबी के लिए सनी देओल ने कुर्बान की थी करण-अर्जुन
रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि राकेश रोशन ‘करण-अर्जुन’ दो रियल भाइयों के साथ बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने देओल ब्रदर्स के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट शेयर की थी, जो सनी देओल को पसंद भी आई थी। हालांकि, खबरों के मुताबिक सनी देओल ने राकेश रोशन की इस फिल्म का ऑफर अपने भाई के लिए ठुकरा दिया।
Photo Credit- Imdb
दरअसल सनी देओल-बॉबी देओल को जब करण-अर्जुन ऑफर हुई थी, उस वक्त तक बॉबी देओल का बॉलीवुड में डेब्यू नहीं हुआ था। रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल नहीं चाहते थे कि सेकंड लीड के तौर पर और उनकी प्रेजेंस में उनके भाई का काम फिल्म में नजरअंदाज हो, जिसकी वजह से उन्हें ये फिल्म छोड़नी पड़ी। आपको बता दें कि करण अर्जुन शाह रुख-सलमान के करियर की सबसे यादगार फिल्मों में से एक हैं।