
रणवीर सिंह ‘सिम्बा’ बनकर एक बार फिर रोहित शेट्टी की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में नजर आने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अजय देवगन की लीड रोल वाली इस फिल्म का शानदार पोस्ट जारी किया गया है जिसमें रणवीर सिंह एनर्जी से भरपूर दिख रहे हैं।
रणवीर सिंह रोहित शिट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में आइकॉनिक सिम्बा की भूमिका निभाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। इस फिल्म में लीड रोल में अजय देवगन नजर आनेवाले हैं। रोहित शेट्टी की अगली फिल्म ‘सिंघम 3’ में रणवीर सिंह एक बार फिर संग्राम भालेराव यानी ‘सिम्बा’ की भूमिका के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ‘सिम्बा’ के लुक में ‘सिंघम 3’ के इस ने पोस्टर को देख फैन्स काफी उत्साहित दिख रहे हैं।
इंस्पेक्टर संग्राम भालेराव ‘सिम्बा’ के रूप में इस पोस्टर में पहले से अधिक आकर्षक लग रहे हैं। इस पोस्टर लाल रंग के बैकग्राउंड के साथ हनुमान जी की बड़ी सी तस्वीर भी नजर आ रही है।
रणवीर ने लिखा- आला रे आला, सिम्बा आला
एक बार फिर दर्शकों के भरपूर मनोरंजन की गारंटी देती दिख रहा है ये पोस्टर। रणवीर ने इसे शेयर करते हुए लिखा है, ‘सबसे नटखट, सबसे निराला, आला रे आला, सिम्बा आला।’ लोगों ने पोस्टर देखकर कहा है- कित्ती मस्त, आमचा सिम्बा। एक ने कहा है- आग है बाबा आग। कुछ ने कहा- फर्स्ट डे फर्स्ट शो।
अजय देवगन ने भी शेयर किया पोस्टर
अजय देवगन ने भी इस पोस्टर को शेयर किया है और लिखा है, ‘हमारे स्क्वॉड का सबसे शरारती ऑफिसर।’ अजय देवगन के इस पोस्ट पर लोगों ने फिल्म को लेकर अपना उत्साह खूब दिखाया है और कहा है कि ‘सिम्बा’ को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से हो रही क्लैश
रोहित शेट्टी ने फिल्म के इस पोस्टर को शेयर किया और लिखा है, ‘हम सबका फेवरेट नटखट सिम्बा आ गया है।’ फैन्स ने इस पोस्टर को देखकर जमकर तारीफ भी की है। फिल्म में अजय देवगन के अलावा दीपिका पादुकोण भी नजर आनेवाली हैं। बता दें कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म ‘सिंघम अगेन’ अगले साल 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो रही है। वहीं बॉलीवुड की ये धाकड़ फिल्म साउध के बवंडर अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ से क्लैश हो रही है।