वाशिंगटन । अमेरिका में दक्षिण लुइसियाना के जंगलों में लगी भीषण आग से छाए घने धुएं (सुपरफॉग) और कोहरे की मोटी परत के कारण लगभग 158 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है,  इसके बाद मृतकों और घायलों की संख्या में इजाफा हो सकता है। गवर्नर जॉन बेल एडवर्ड्स ने लोगों से इस घटना में मारे गए और घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना करने तथा रक्तदान के वास्ते आगे आने की अपील की। हादसे के कारण इंटरस्टेट-55 पर लंबा यातायात जाम लग गया। पीड़ितों को घटनास्थल से निकालने के लिए स्कूल बसों की मदद ली गई। वहीं, दृश्यता की कमी के मद्देनजर अधिकारियों ने इंटरस्टेट-10 और 24 मील लंबे लेक पॉन्टचरट्रेन कॉजवे को भी यातायात के लिए बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *